जंगल में मिला 'कुबेर' का खजाना | 15 crore cash in Innova car | MP News | Madhya Pradesh News | Newstrack News | MP News: जंगल में मिला 'कुबेर' का खजाना, लावारिस पड़ी गाड़ी में 15 करोड़ कैश और 55 किलो सोना बरामद, जांच में जुटी टीम | News Track in Hindi
×

MP News: जंगल में मिला 'कुबेर' का खजाना, लावारिस पड़ी गाड़ी में 15 करोड़ कैश और 55 किलो सोना बरामद, जांच में जुटी टीम

MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल के एक जंगल से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बड़ी मात्रा में कैश और सोना मिला है।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Dec 2024 5:52 AM (Updated on: 20 Dec 2024 6:02 AM)
MP News
X

MP News

MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ भोपाल के एक जंगल से बड़ी मात्रा में सोना और कैश बरामद हुआ है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब पिछले दो दिनों से भोपाल में इनकम टैक्स की रेड चल रही है। दरसअल भोपाल के एक जंगल में लावारिस खड़ी इनोवा गाड़ी में 15 करोड़ कैश के साथ 55 किलो सोना बरामद हुआ है। इतनी बड़ी मात्रा में धन बरामद होने के बाद पता लगाया जा रहा है कि आखिर इसका मालिक कौन है।

बता दें कि कल देर रात भोपाल से सटे मंडोरा गांव के पास जंगल में एक लावारिस इनोवा गाड़ी की सूचना मिली थी। जिसके बाद रात करीब दो बजे पुलिस और आईटी की टीम उस जंगल में पहुंची जहाँ गाड़ी खड़ी थी। तलाशी लेने के बाद टीम को कार में दो बड़े बैग मिले। जांच टीम द्वारा जब बैग खोला गया तो उसमें कैश और सोना भरा था। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक़ सोने का वजन करीब 55 किलो बताया गया है। इनकम टैक्स विभाग ने सोने को बरामद कर लिया है।

जांच में जुटी पुलिस की टीम

बता दें कि जंगल में जो गाड़ी पुलिस को मिली है वो ग्वालियर के किसी व्यक्ति के नाम रजिस्टर बताया जा रहा है। अब पुलिस उसके मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है। शुरूआती कयास यही लगाए जा रहे है कि इनकम टैक्स से बचने के लिए मालिक ने कैश और सोना गाड़ी में रखकर जंगल में छोड़ दिया। जो भी सोना बरामद किया गया तह वो अवैध धन से अर्जित किया गया था। भोपाल में इतनी बड़ी मात्रा में कैश और सोना तब बरामद हुआ जब इनकम टैक्स की अलग अलग टीमें इन दिनों भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में छापेमारी कर रही हैं।

बता दें कि अभी हाल ही में जांच टीम ने मध्यप्रदेश के एक पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह के नजदीकी माने जाने वाले प्रमुख कारोबारी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जहाँ उन्हें दो करोड़ कैश, जमीन के कागज़ाद और बैंक से जुड़े कुछ पेपर्स मिले थे।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story