TRENDING TAGS :
स्कूल बने मौत का घर, राजधानी दिल्ली में एक और 'प्रद्युम्न' कांड
बच्चों के लिए सुरक्षित माने जाने वाले स्कूल भी अब मौत का घर बनते जा रहे हैं। खास तौर पर राजधानी दिल्ली के स्कूल, जहां एक के बाद एक मासूम अपनी जान गवा रहे हैं। ताजा मामला है पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी खास इलाके के सादतपुर स्थित इंटर कॉलेज जीवन ज्योति स्कूल का, जहां 16 वर्षीय तुषार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
नई दिल्ली: बच्चों के लिए सुरक्षित माने जाने वाले स्कूल भी अब मौत का घर बनते जा रहे हैं। खास तौर पर राजधानी दिल्ली के स्कूल, जहां एक के बाद एक मासूम अपनी जान गवा रहे हैं। ताजा मामला है पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी खास इलाके के सादतपुर स्थित इंटर कॉलेज जीवन ज्योति स्कूल का, जहां 16 वर्षीय तुषार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
मां बाप का इकलौता चिराग था तुषार
- तुषार जीवन ज्योति स्कूल में 9वीं क्लास का स्टूडेंट था और अपने माँ-बाप की इकलौती संतान था।
- तुषार की मौत से गुस्साए परिजनों ने स्कूल का घेराव किया।
क्या है पूरा मामला?
- मामला गुरुवार का है जहां रोजाना की तरह तुषार करीब सुबह 8:00 बजे स्कूल के लिए घर से निकला था।
- इसके बाद परिजनों को अचानक सूचना मिली कि तुषार स्कूल में बेहोश पड़ा हुआ है।
- तुषार को नजदीक के मावी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप- उसके सहपाठी ने ही ली जान
- तुषार के परिजनों का आरोप है कि उसकी क्लास में ही किसी छात्र से लड़ाई हो गई थी।
- उस छात्र ने तुषार को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
- फिलहाल पुलिस स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।