×

Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में अब तक 18 गिरफ्तार, चौकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

Baba Siddique Murder Case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Nov 2024 8:08 PM IST
Baba Siddique Murder
X

Baba Siddique Murder  (photo: social media ) 

Baba Siddique Murder Case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि हत्या के लिए चार आरोपियों को 25 लाख रुपए, एक कार, एक फ्लैट और दुबई यात्रा का वादा किया गया था। यह वादा आरोपी रामफूलचंद कनौजिया ने चार आरोपियों से किया था। इसके साथ ही यह भी कहा था कि वह वांछित आरोपी जीशान अख्तर से पैसे लेंगे।

मुंबई पुलिस ने अक्टूबर में रामफूलचंद कनौजिया (43) को गिरफ्तार किया था। उसी ने चार आरोपियों रूपेश मोहोल (22), शिवम कोहाड़ (20), करण साल्वे (19) और गौरव अपुने (23) से वादा किया था, कि उन्हें दुबई की यात्रा कराई जाएगी। इसके साथ 25 लाख रुपए नकद, एक फ्लैट और एक कार भी दी जाएगी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि रामफूलचंद कनौजिया को वांछित आरोपी जीशान अख्तर (23) से पैसे मिलने थे।

बता दें कि जीशान अख्तर को पंजाब के जालंधर का रहने वाला है, वह अभी भी जेल में है। उस पर हत्या से जुड़े करीब 10 बैंक खातों को संचालित करने का आरोप है। उसने कथित तौर पर हत्या को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार आरोपियों को 4 लाख रुपए से अधिक की रकम जी थी। पुलिस जांच के दौरान यह भी पता चला कि ये चारों आरोपी गरीब है। इनमें से एक शूटर ने पुणे के पास खड़कवासला के पास ट्रेनिंग ली थी। ट्रेनिंग के दौरान शूटरों से कहा गया था कि उन्हें काम पर रखा जाएगा।

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन शूटरों में से दो मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक फरार होने में सफल रहा। हालांकि उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story