TRENDING TAGS :
Naxal Encounter: बीजापुर में 18 और कांकरी में 4 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में चलाया बड़ा सर्च ऑपरेशन
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें 22 नक्सली ढेर हो चुके हैं।
Naxal Encounter
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में गंगालूर थाना इलाके में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए, जिनमें से 18 बीजापुर में और 4 कांकेर में ढेर किए गए। इस अभियान के दौरान बीजापुर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के एक जवान ने शहादत दी।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं और मौके से बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद जब्त किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।
इससे पहले बीते हफ्ते बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य थे और विभिन्न क्षमताओं में संगठन के लिए काम कर रहे थे।
राज्य सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार कदम उठा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और नक्सलवाद उन्मूलन, बस्तर के विकास तथा पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है और इसे समाप्त करने के लिए निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से नक्सल संगठनों की पकड़ कमजोर हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में शांति बहाल होने की उम्मीद बढ़ी है।