TRENDING TAGS :
Chandigarh News: चंडीगढ़ में नाइट क्लब के बाहर 2 धमाका, मचा हड़कंप
Chandigarh News: धमाके करीब 2ः30 से 2ः45 बजे के बीच हुए। इसकी तत्काल सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गईं।
Chandigarh News (Pic: Social Media)
Chandigarh News: पंजाब के चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह-सुबह दो धमाके हो गए जिससे वहां हड़कंप मच गया। ये धमाके सेक्टर 26 स्थित दो नाइट क्लबों के पास हुए हैं। बताया जा रहा है कि अज्ञात बाइक सवारों ने देसी बम फेंककर इन धमाकों को अंजाम दिया। धमाके करीब 2ः30 से 2ः45 बजे के बीच हुए। इसकी तत्काल सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गईं। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
सितंबर में कोठी पर फेंका गया था हैंड ग्रेनेड
11 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 की कोठी नंबर-575 में बम फेंका गया था। ऑटो पर सवार होकर दो युवक आए थे और हैंड ग्रेनेड बम से कोठी पर हमला किया था। इस घटना में जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कोठी में लगे खिड़कियों के सारे शीशे चटक गए थे। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है।
72 घंटे में दबोच लिए थे आरोपियों को
इस घटना के 72 घंटे के बाद ही पंजाब पुलिस की स्पेशल टीमों ने तत्परता दिखाते हुए बम फेंकने वाले दोनों आरोपियों रोहन मसीह और विशाल मसीह को अमृतसर और दिल्ली से दबोच लिया था। इस मामले में विदेश में रह रहे हैप्पी पशिया का नाम सामने आया था जिसमें उसने पंजाब पुलिस में एसपी के पद से रिटायर जसकीरत सिंह चहल को मारने के लिए ब्लास्ट करवाने की जिम्मेदारी ली थी।