TRENDING TAGS :
Whatsapp पर भारतीयों ने भेजे 20 बिलियन मेसेज, दी नए साल की बधाई
नई दिल्ली : वाट्सएप के भारत में यूजर्स ने नए साल के अवसर पर रिकार्ड 20 अरब शुभकामना संदेश भेजे हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ये संदेश 31 दिसंबर को सुबह 12 बजे से रात के 11.59 बजे तक भेजे गए थे।
वाट्सएप ने एक बयान में कहा, "नए साल की पूर्व संध्या वाट्स एप के लिए सबसे अधिक संदेश भेजा जानेवाला दिन था। पिछले साल कंपनी ने कई नए फीचर्स शुरू किए।"
इसके पिछले साल के नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारतीय यूजर्स ने कुल 14 अरब संदेश भेजे थे। वाट्सएप के भारत में वर्तमान में 20 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं।
वहीं, वैश्विक स्तर पर वाट्स एप से नव वर्ष के अवसर पर कुल 75 अरब संदेश भेजे गए, जो एक नया रिकार्ड है। इन 75 अरब संदेशों में 13 अरब तस्वीरें तथा 5 अरब वीडियो शामिल हैं।
मैसेजिंग प्लेटफार्म पर संदेश का यह आंकड़ा नववर्ष की आधी रात को वाट्स अप के दो घंटों तक खराब रहने के बावजूद दर्ज किया गया।
आईएएनएस