मध्य प्रदेश : बालाघाट में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 20 की दर्दनाक मौत

Rishi
Published on: 7 Jun 2017 1:01 PM GMT
मध्य प्रदेश : बालाघाट में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 20 की दर्दनाक मौत
X

बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई, और तीन अन्य घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. जनार्दन ने बताया, "कोतवाली थाना अंतर्गत मंडला रोड पर स्थित कटेरा गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में बुधवार अपराह्न् लगभग साढ़े तीन बजे विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में कारखाने की दीवारें भी ढह गईं।"

ये भी देखें : अन्नदाता की बलि लेने के बाद नींद से जागे शिवराज, किसानों के लिए बनेगा विपणन आयोग

जनार्दन के मुताबिक, "घटना स्थल से 10 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। ढही दीवारों के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबे को हटाने का काम चल रहा है।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story