TRENDING TAGS :
CBI में ताबड़तोड़ तबादले, 2जी केस के इन-चार्ज समेत 20 अधिकारी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कमेटी के नए सीबीआई चीफ चुनने के लिए होने वाली बैठक से पहले देश की इस शीर्ष जांच एजेंसी के अंतरिम निदेश एम नागेश्वर राव ने ताबड़तोड़ तबादले किए हैं।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कमेटी के नए सीबीआई चीफ चुनने के लिए होने वाली बैठक से पहले देश की इस शीर्ष जांच एजेंसी के अंतरिम निदेश एम नागेश्वर राव ने ताबड़तोड़ तबादले किए हैं। हालांकि तबादले के आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि संवैधानिक अदालतों के आदेश पर किसी भी मामले की जांच और निगरानी करने वाले अधिकारी अपने पद पर बने रहें।
यह भी पढ़ें.....शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- मदरसे बंद करना जरूरी, नहीं तो…
2जी घोटाले की जांच करने वाले अधिकारी का भी तबादला
नागेश्वर राव ने सोमवार को 20 सीबीआई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में 2जी घोटाले की जांच करने वाले अधिकारी विवेक प्रियदर्शी भी शामिल हैं। प्रियदर्शी फिलहाल दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधी शाखा में तैनात थे अब उन्हें चंडीगढ़ भेज दिया गया है। एसपी निर्भय कुमार को एसपी इकनॉमिक ऑफेंस-II विंग के अलावा एसीबी जोधपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। तबादले किए जाने वाले अधिकारियों में 13 एसपी स्तर के और 7 एएसपी स्तर के अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें.....प्रवासियों को बदलते बनारस की तस्वीर दिखाएंगे मोदी, साथ करेंगे डिनर
नए CBI चीफ के लिए 24 जनवरी को चयन समिति की बैठक
बता दें कि पीएम मोदी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 24 जनवरी को नए सीबीआई चीफ चुनने के लिए बैठक करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें.....नहीं होगी सांस संबंधी बीमारी, अगर फेफड़ों में जमा निकोटिन से ऐसे पाएंगे छुटकारा
चयन समिति ने जब आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाया गया उसके तुरंत बाद नागेश्वर राव ने उनके द्वारा दिए गए सभी ट्रांसफर ऑर्डर्स को बदल दिये थे। सीबीआई के अंतरिम चीफ एम. नागेश्वर राव द्वारा किए गए अपने तबादले को सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पद संभालते ही नागेश्वर राव ने 11 जनवरी को बस्सी को पोर्ट ब्लेयर भेजने का आदेश जारी किया था।