TRENDING TAGS :
2 किसान को मिले बिना महात्मा गांधी की तस्वीर वाले 2,000 के नोट, बैंक ने लिए वापस
मध्य प्रदेश: गुरुवार (5 जनवरी ) एसबीआई ( SBI ) बैंक की शाखा से दो किसानों को बिना महात्मा गांधी की तस्वीर वाले 2,000 रुपए के नोट मिले। मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की बड़ोदा तहसील का है। किसानों ने जाली नोट समझकर बैंक कर्मचारियों ने पूछताछ की। कर्मचारियों ने इन नोटों को असली बताते हुए कहा, कि इनकी प्रिंटिंग सही से नहीं हुई हैं।
क्या है मामला?
बिच्छुखेड़ी गांव के लक्ष्मण मीणा और काडूखेड़ी के रहने वाले गुरमीत सिंह बैंक से आठ-आठ हजार रुपए निकालने गए थे।
दोनों को बैंक ने दो-दो हजार रुपए के चार-चार नोट दिए।
जब दोनों बैंक से बाहर आए तो नोटों को गिनने लगे।
तभी उन लोगो ने देखा की नोट से महात्मा गांधी की तस्वीरें गायब थीं।
जिसके बाद वह दोनों बैंक के अंदर गए और बैंक अधिकारियों से पूछताछ की।
शुरुआत में तो बैंक अधिकारियों ने इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।
लेकिन बाद में इस बात का विरोध होने पर बैंक ने उनके नोट वापस ले लिए।
Next Story