TRENDING TAGS :
आगरा की नाजिया को मिला National Bravery Award, पीएम ने किया सम्मानित
आगरा : अकेले दम पर जुआ और सट्टा माफिया के छक्के छुड़ा देने के साथ बच्ची के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर अपराधियों को भागने पर मजबूर कर देने वाली आगरा की नाजिया खान को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। देशभर से आए 18 बहादुर बच्चों के साथ यूपी की नाजिया को सम्मानित किया गया।
ये भी देखें : जिसे CM ने बनाया लक्ष्मीबाई, रोते हुए बोली- अखिलेश की पुलिस की बेरुखी से हार गई हूं
बहादुर बिटिया के कारनामे
सात अगस्त, 2015 को मंटोला में छह साल की बच्ची का अपहरण होने से बचाया। तीन बदमाश उसे कार में डालने की कोशिश कर रहे थे। नाजिया ने उसका हाथ पकड़ लिया। बदमाशों ने नाजिया को धक्का दिया, वह गिर गई, घायल हो गई, लेकिन बच्ची का हाथ नहीं छोड़ा। आसपास के लोग आने पर बदमाश भाग गए।
जून 2017 में पड़ोस में सट्टा और जुआ कराने वाले दबंगों के खिलाफ मोर्चा लिया। उन्हें सबक सिखाया। जुए और सट्टे का अड्डा बंद कराकर दम लिया।
सितंबर 2017 में सदर भट्टी में मनचलों को सबक सिखाया। वे स्कूल जाती छात्राओं से छेड़छाड़ करते थे। नाजिया ने पुलिस में शिकायत की। एसएसपी से मिली। मनचलों को पुलिस ने हवालात में डाला।
पहले भी मिले पुरस्कार
26 जनवरी, 2016 को उसे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बहादुरी के लिए सम्मानित किया।
आठ मार्च, 2016 को एक टीवी शो में अभिनेता अक्षय कुमार ने उसे बहादुरी के लिए पुरस्कार दिया।
2016 में ही तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा।