×

आगरा की नाजिया को मिला National Bravery Award, पीएम ने किया सम्मानित

Rishi
Published on: 24 Jan 2018 9:26 PM IST
आगरा की नाजिया को मिला National Bravery Award, पीएम ने किया सम्मानित
X

आगरा : अकेले दम पर जुआ और सट्टा माफिया के छक्के छुड़ा देने के साथ बच्ची के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर अपराधियों को भागने पर मजबूर कर देने वाली आगरा की नाजिया खान को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। देशभर से आए 18 बहादुर बच्चों के साथ यूपी की नाजिया को सम्मानित किया गया।

ये भी देखें : जिसे CM ने बनाया लक्ष्मीबाई, रोते हुए बोली- अखिलेश की पुलिस की बेरुखी से हार गई हूं

बहादुर बिटिया के कारनामे

सात अगस्त, 2015 को मंटोला में छह साल की बच्ची का अपहरण होने से बचाया। तीन बदमाश उसे कार में डालने की कोशिश कर रहे थे। नाजिया ने उसका हाथ पकड़ लिया। बदमाशों ने नाजिया को धक्का दिया, वह गिर गई, घायल हो गई, लेकिन बच्ची का हाथ नहीं छोड़ा। आसपास के लोग आने पर बदमाश भाग गए।

जून 2017 में पड़ोस में सट्टा और जुआ कराने वाले दबंगों के खिलाफ मोर्चा लिया। उन्हें सबक सिखाया। जुए और सट्टे का अड्डा बंद कराकर दम लिया।

सितंबर 2017 में सदर भट्टी में मनचलों को सबक सिखाया। वे स्कूल जाती छात्राओं से छेड़छाड़ करते थे। नाजिया ने पुलिस में शिकायत की। एसएसपी से मिली। मनचलों को पुलिस ने हवालात में डाला।

​पहले भी मिले पुरस्कार

26 जनवरी, 2016 को उसे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बहादुरी के लिए सम्मानित किया।

आठ मार्च, 2016 को एक टीवी शो में अभिनेता अक्षय कुमार ने उसे बहादुरी के लिए पुरस्कार दिया।

2016 में ही तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story