TRENDING TAGS :
Navratri 2022: नवरात्रि में हल्दी के अचूक उपाय करने से होगी मनोकामना पूर्ति, सिद्ध होंगे सभी शुभ कार्य शादी-विवाह
2022 Navratri Upay aur Totke: वैसे तो हल्दी को बहुत शुभ माना जाता है। हर पूजा-पाठ और शुभ-मांगलिक कार्यों में हल्दी का इस्तेमाल होता है। ऐसा माना जाता है कि मनोकामना पूर्ति के लिए हल्दी एक अचूक उपाय है।
2022 Navratri Upay Tokke: नवरात्रि में मां दुर्गा की भक्ति करने का विशेष महत्व है। नौ दिन तक भक्त मां को खुश करने के लिए बहुत धूमधाम से पूजा-अर्चना करते हैं। नवरात्रि में अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भी भक्त बहुत से उपाय करते हैं। वैसे तो हल्दी को बहुत शुभ माना जाता है। हर पूजा-पाठ और शुभ-मांगलिक कार्यों में हल्दी का इस्तेमाल होता है। ऐसा माना जाता है कि मनोकामना पूर्ति के लिए हल्दी एक अचूक उपाय है। आइए आपको हल्दी के कुछ बेहद लाभकारी टोटके बताते हैं।
हिंदू शास्त्रों में बताया गया है कि हल्दी में दैवीय गुण पाए जाते हैं। इस वजह से नवरात्रि में मां दुर्गा को हल्दी चढ़ाना बहुत लाभकारी माना जाता है। नवरात्रि में हल्दी से जुड़े कुछ टोटके बताते हैं जो आपके लिए बहुत शुभ साबित हो सकते हैं।
पहला उपाय
नौ दिन की नवरात्रि में कोई भी उपाय रात में करने पर उसका सकारात्मक प्रभाव आपको जरूर मिलेगा। आपको एक साबुत पान का पत्ता लेना है। इस पान के पत्ते पर आपकी आयु के मुताबिक से चुटकीभर हल्दी डाल दे। आयु के मुताबिक मतलब कि अगर आयु 25 साल है तो पान के पत्ते पर 25 चुटकी हल्दी रख दें।
अब हल्दी से भरे इस पान के पत्ते को मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें। मां को धूप-दीप दिखाने के बाद भोग लगाए। इसके बाद मां का ध्यान करते हुए 108 बार ऊं ऐं ह्रीं क्लीं नमः का जाप करें।
इसके बाद उससे मां दुर्गा का तिलक करें। फिर अब हल्दी को अपने पास सुरक्षित तरीके से रख लें।
कहीं भी कोई भी जरूरी काम करना हो, तो बस उसी हल्दी का तिलक कर लें। शुभ काम में सिद्धी प्राप्त होगी।
ऐसी मान्यता है कि हल्दी का ये उपाय करने से घर में सुख-समद्धि आती है। साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है, विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती है। जबकि नौकरी-व्यापार में भी खूब बढ़ोत्तरी होती है।
दूसरा उपाय
नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा खूब श्रद्धा भाव से करनी चाहिए। पूजा के दौरान पूजा की थाली में हल्दी से स्वास्तिक बनाएं। इसके बाद एक मुठ्ठी हल्दी में भीगे हुए चावल स्वास्तिक पर रखें। अब मिट्टी के दीपक में तेल का दीया जलाएं। फिर इस दीए में एक चुटकी हल्दी डाल दें। इसके बाद चावल के ऊपर इस दीए को रख दें।
ऐसी मान्यता है हल्दी चावल का ये उपाय करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और घर में सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होगा और पवित्रता-सुख समृद्धि आएगी।
तीसरा उपाय
नौ दिन के नवरात्रि में मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष विधान है। नवरात्रि में शुक्रवार के दिन एक लाल कपड़ा लीजे। छोटा सा लाल कपड़ा। इस लाल कपड़े में थोड़ी केसर, हल्दी और चावल बांधकर मां लक्ष्मी के मंदिर में प्रेम-पूर्वक चढ़ा दें। इसके बाद थोड़े से चावल घर ले आएं और जिस जगह पर आपका धन रखते हो, वहां पर छिड़क दें।
ऐसी मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी खुश होती है। घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं होगी और सुख-समृद्धि बनी रहग
चौथा उपाय
ये भी मां को प्रसन्न करने का बहुत अचूक है मां के नवरात्रि में पान के पत्ते पर गुलाब की कुछ पंखुड़ियां रखकर पत्ते पर सजा दें। इसके बाद ये पत्ता मां को प्रेमभाव से चढ़ाएं। इससे आपकी सारी परेशानियों दूर हो जाएंगी और मन को सुकून मिलेगा।