TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छत्तीसगढ़: प्लाटून मेंबर समेत बस्तर में 21 नक्सलियों ने किया सरेंडर

छतीसगढ़ के जगदलपुर जिले में शासन की पुनर्वास नीति के तहत बुधवार (17 मई) को दरभा डिवीजन के कांगेरवैली एरिया कमेटी, कटेकल्याण सहित पूर्वी बस्तर डिवीजन के 21 नक्सलियों ने समर्पण कर दिया।

tiwarishalini
Published on: 18 May 2017 2:57 AM IST
छत्तीसगढ़: प्लाटून मेंबर समेत बस्तर में 21 नक्सलियों ने किया सरेंडर
X
छत्तीसगढ़: पलटन मेंबर समेत बस्तर में 21 नक्सलियों ने किया सरेंडर

जगदलपुर: छतीसगढ़ के जगदलपुर जिले में शासन की पुनर्वास नीति के तहत बुधवार (17 मई) को दरभा डिवीजन के कांगेरवैली एरिया कमेटी, कटेकल्याण सहित पूर्वी बस्तर डिवीजन के 21 नक्सलियों ने समर्पण कर दिया।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने कहा, "कुल 21 नक्सलियों ने समर्पण किया है, जिसमें दरभा डिवीजन के कांगेरवैली से 14 एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी से सात नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है।

इनमें एक प्लाटून सदस्य, एक एलओएस सदस्य, एक जन मिलीशिया सदस्य, एक डीएकेएमएस एरिया कमेटी अध्यक्ष, एक सीएनएम कमांडर, 11 जन मिलीशिया सदस्य, तीन सीएनएम सदस्य सहित दो संघम सदस्य बताए जा रहे हैं।"

इस दौरान डीआईजी सुंदरराज पी. ने कहा, "उक्त समर्पण में दरभा डिवीजन का प्लाटून सदस्य लक्ष्मण भी शामिल है। लक्ष्मण ग्राम भडरीमहु का रहने वाला है और मारजुम से भाग कर आया था।

इससे पूर्व इसी गांव से 14 अन्य नक्सलियों ने समर्पण किया था। इसके साथ ही कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों के समर्पण से उक्त कमेटी भी अब भंग हो चुकी है।"

उन्होंने बताया, "इन सभी को शासन द्वारा 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की गई है। सीएम डॉ. रमन सिंह की पुनर्वास नीति इस अभियान में कारगर साबित हो रही है।

सुरक्षा बलों का कसता घेरा देखकर नक्सलियों ने अब अपना इरादा बदल दिया है। कटेकल्याण में नक्सलियों की एरिया कमेटी का भंग होना कम से कम इसी बात की ओर इशारा करता है।"

--आईएएनएस



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story