×

बदमाशों ने व्यापारी को बनाया निशाना, लूट लिया 25 किलो सोना

सशस्त्र बदमाशों ने अलुवा के निकट एदायर में एक कार को गुरुवार रात कथित रूप से रोका, उसकी विंडशील्ड तोड़ दी और कार में बैठे लोगों पर हमला करके 25 किलोग्राम सोना लूट लिया। इसे एक निजी सोना रिफाइनिंग फर्म ले जाया जा रहा था।

Dharmendra kumar
Published on: 10 May 2019 12:00 PM IST
बदमाशों ने व्यापारी को बनाया निशाना, लूट लिया 25 किलो सोना
X

कोच्चि: केरल के कोच्चि में अलुवा के निकट मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने छह करोड़ रुपए का सोना कथित रूप से लूट लिया।

सशस्त्र बदमाशों ने अलुवा के निकट एदायर में एक कार को गुरुवार रात कथित रूप से रोका, उसकी विंडशील्ड तोड़ दी और कार में बैठे लोगों पर हमला करके 25 किलोग्राम सोना लूट लिया। इसे एक निजी सोना रिफाइनिंग फर्म ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें...एवेंजर्स एंडगेम ने टाईटेनिक को भी पछाड़ा,10 भषाओं में होगी रिलीज ये हॉलीवुड फिल्म

पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह लूटपाट बीनानीपुरम पुलिस थाने के तहत एदायर में सोना रिफाइनिंग फर्म के निकट रात करीब 10 बजे हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि हमले में कार में सवार चार में से दो लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें...SC से बिहार के 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा समान वेतन

भाषा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story