×

यात्री ध्यान दें! 14 से 16 अप्रैल तक 25 ट्रेनें कैंसिल, डाइवर्ट और लेट-देखें लिस्ट

Trains Cancelled: एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल को एलटीटी से 05.23 बजे की बजाय 08.23 बजे छूटेगी। एलटीटी-अयोध्या एक्सप्रेस 16 अप्रैल को 09.05 बजे एलटीटी से प्रस्थान करेगी।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 13 April 2024 4:45 AM GMT
Train Cancelled
X

Train Cancelled  (photo: social media )

Trains Cancelled: गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं। इसकेे चलते लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भी काफी बढ़ गई है। हालांकि वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा भी की है। इस बीच सेंट्रल रेलवे ने जरूरी अपग्रेडेशन के काम के चलते अगले हफ्ते कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया है।

अधिकारिक बयान के मुताबिक, 14 अप्रैल (रविवार) से 16 अप्रैल (मंगलवार) तक भुसावल मंडल के जलगांव-मनमाड सेक्शन के बीच तीसरी लाइन के संबंध में जरुरी काम किया जाएगा। इस अवधि में चालीसगांव यार्ड रीमॉडलिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग से जुड़े काम करने के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक होगा। इस अपग्रेडेशन काम की वजह से मध्य रेलवे की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

इन ट्रेनों का बदला गया समय-

-20103 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल को एलटीटी से 05.23 बजे की बजाय 08.23 बजे छूटेगी।

-12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस 16 अप्रैल को 06.00 बजे की बजाय 08.55 बजे सीएसएमटी से छूटेगी।

-22129 एलटीटी-अयोध्या एक्सप्रेस 16 अप्रैल को 06.00 बजे की बजाय 09.05 बजे एलटीटी से प्रस्थान करेगी।

-15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल को 06.35 बजे की बजाय 09.20 बजे एलटीटी से छूटेगी।

ये ट्रेनें होंगी रेगुलेट (डाउन ट्रेनें)

-12779 वास्को दा गामाझरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 15 अप्रैल- 1 घंटे 30 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा।

-22455 साईंनगर शिर्डी-कालका एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 16 अप्रैल- 15 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा।

-12336 एलटीटी-गोड्डा एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तारीख 16 अप्रैल- 20 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा।

-12534 सीएसएमटी-लखनऊ एक्सप्रेस यात्रा शुरू करने की तारीख 16 अप्रैल- 15 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा।

अप ट्रेनें-

-11078 जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस यात्रा शुरू करने की तारीख 14 अप्रैल- 4 घंटे 15 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा।

-12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को दा गामा एक्सप्रेस (15 अप्रैल)- 2 घंटे 25 मिनट तक रेगुलेट की जाएगी।

-15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तारीख 15 अप्रैल- 1 घंटे 45 मिनट तक रेगुलेट की जाएगी।

-ट्रेन संख्या 15946 डिब्रूगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा शुरू करने की तारीख 14 अप्रैल- 1 घंटे 40 मिनट तक रेगुलेट की जाएगी।

इनका बदला रूट

इन ट्रेन की यात्रा शुरू करने की तारीख 15 अप्रैल है, जो जलगांव-उधना-वसई रोड-दिवा के रास्ते डायवर्ट की जाएंगी-

-12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस

-12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस

-12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस

-15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस

-11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस।

रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट-

-11113 देवलाली-भुसावल मेमू एक्सप्रेस 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को रद्द रहेगी।

-11114 भुसावल-देवलाली मेमू एक्सप्रेस 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को रद्द रहेगी।

-11120 भुसावल-इगतपुरी मेमू एक्सप्रेस 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को रद्द रहेगी।

-11119 इगतपुरी-भुसावल मेमू एक्सप्रेस 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को रद्द रहेगी।

-11011 सीएसएमटी-धुले एक्सप्रेस 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को रद्द रहेगी।

-11012 धुले-सीएसएमटी एक्सप्रेस 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को रद्द रहेगी।

-01211 और 01212 बडनेरा-नासिक स्पेशल 14 अप्रैल, 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को रद्द रहेंगी।

-01304 और 01307 धुले-चालीसगांव मेमू पैसेंजर 16 अप्रैल को रद्द रहेंगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story