26/11 मुंबई आतंकी हमले : 17 साल में अब तक हुआ क्या? जानिये पूरा घटनाक्रम

26/11 Mumbai Attack: लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई ने मुंबई में हमलों की योजना बनाई, डेविड हेडली के माध्यम से टोह ली, अजमल कसाब सहित फिदायीनों को ट्रेनिंग दी और 2008 में 26-29 नवंबर को 10 फिदायीनों ने मुंबई में कमांडो स्टाइल में हमला किया।

Neel Mani Lal
Published on: 11 April 2025 3:05 PM IST
26/11 मुंबई आतंकी हमले : 17 साल में अब तक हुआ क्या? जानिये पूरा घटनाक्रम
X

26/11 मुंबई आतंकी हमले   (photo: social media ) 

26/11 Mumbai Attack: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के सत्रह साल बाद इस हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डॉ. तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत ले आया गया है। माना जा रहा है कि हमलों के मामले में राणा की गवाही पाकिस्तान को बेनकाब करेगी, जिसने अभी तक अपने यहाँ मौजूद मास्टरमाइंड के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में 17 साल में क्या क्या हुआ जानते हैं।

2002-08 : लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई ने मुंबई में हमलों की योजना बनाई, डेविड हेडली के माध्यम से टोह ली, अजमल कसाब सहित फिदायीनों को ट्रेनिंग दी और 2008 में 26-29 नवंबर को 10 फिदायीनों ने मुंबई में कमांडो स्टाइल में हमला किया। इन हमलों में 166 लोग मारे गए जबकि 300 से अधिक घायल हुए।

कहाँ कहाँ किये थे हमले :

आतंकवादियों में समुद्र के रास्ते मुम्बई पहुँच कर इस शानदार मेगा सिटी में कई जगह हमले किये थे। ये जगहें थीं : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कामा और एल्बलेस अस्पताल, ताज महल पैलेस और टॉवर, ओबेरॉय-ट्राइडेंट होटल, लियोपोल्ड कैफे, कोलाबा, नरीमन हाउस, वाडीबंदर और विले पार्ले। इन हमलों में सिर्फ मोहम्मद अजमल कसाब पकड़ा गया था जबकि बाकी सभी ऑपरेशन के दौरान मारे गए।

हमले के बाद का घटनाक्रम कुछ यूं रहा

2009

13 जनवरी: एम एल तहलियानी को 26/11 मामलों का जज नियुक्त किया गया।

16 जनवरी : कसाब के मुकदमे के लिए मुम्बई स्थित आर्थर रोड जेल को चुना गया।

20-21 फरवरी : कसाब ने मजिस्ट्रेट आरवी सावंत-वागुले के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया।

22 फरवरी: उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया।

25 फरवरी: कसाब और दो अन्य के खिलाफ एस्प्लेनेड मेट्रोपोलिटन कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया गया।

15 अप्रैल: 26/11 मामले में मुकदमा शुरू हुआ।

6 मई: आरोप तय किए गए, कसाब पर 86 आरोप लगाए गए, लेकिन उसने आरोपों से इनकार किया।

23 जून: हफीज सईद, जकी-उर-रहमान लखवी सहित 2222 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए।

20 जुलाई: कसाब ने जज एमएल तहलियानी के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया।

3 अक्टूबर: डेविड हेडली को एफबीआई ने शिकागो के ओ'हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया।


2010

जनवरी 14: अमेरिकी अदालत में हेडली के खिलाफ आरोप तय किए गए।

22 फरवरी : डेविड कोलमैन हेडली का मामला अदालत में उठा।

18 मार्च : हेडली ने एफबीआई के साथ एक समझौता किया और 26/11 के आतंकी हमलों और डेनमार्क आतंकी साजिश, जिसे मिकी माउस प्रोजेक्ट के नाम से भी जाना जाता है, के बारे में बताने का फैसला किया।

6 मई : कसाब को 26/11 की अदालत ने मौत की सजा सुनाई; हालांकि, दो भारतीय आरोपी फहीम और सबाउद्दीन को बरी कर दिया गया।

18 अक्टूबर: कसाब की मौत की सजा की पुष्टि और उसकी अपील की सुनवाई हाई कोर्ट में शुरू हुई।


2011

21 फरवरी: बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश रण जनरिया देसाई और रंजीत मोरे की पीठ ने कसाब को मौत की सजा को बरकरार रखा।

29 जुलाई: कसाब ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी।

10 अक्टूबर: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए कसाब की मौत की सजा को स्थगित कर दिया।


2012

21 जून: 26/11 के आरोपी जैबुद्दीन अंसारी उर्फ अबू जंदल को भारत लाया गया।

10 अगस्त: कसाब ने अबू जंदल को 26/11 के साजिशकर्ताओं में से एक के रूप में पहचाना।

12 अगस्त: अबू जंदल का इकबालिया बयान दर्ज किया गया।

29 अगस्त: सुप्रीम कोर्ट ने कसाब की मौत की सजा की पुष्टि की, सबाउद्दीन, फहीम को बरी करने के फैसले को बरकरार रखा।

16 अक्टूबर: महाराष्ट्र सरकार ने कसाब की दया याचिका खारिज कर दी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के समक्ष याचिका पेश की गई।

23 अक्टूबर: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कसाब की दया याचिका खारिज की।

5 नवंबर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कसाब की दया याचिका खारिज की।

21 नवंबर: कसाब को यरवदा जेल में फांसी पर लटकाया गया।


2013

24 जनवरी : शिकागो की एक अमेरिकी अदालत ने हेडली को मुंबई हमलों और डेनमार्क साजिश में उसकी भूमिका के लिए 35 साल की जेल की सजा सुनाई।


2015

10 दिसंबर : हेडली ने मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों के मामले में सरकारी गवाह बनकर याचिका दायर की।


2016

फरवरी-मार्च: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हेडली से जिरह की गई।

2025

अप्रैल 10: तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया।



Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh, leadership role in Newstrack. Leading the editorial desk team with ideation and news selection and also contributes with special articles and features as well. I started my journey in journalism in 2017 and has worked with leading publications such as Jagran, Hindustan and Rajasthan Patrika and served in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi during my journalistic pursuits.

Next Story