×

छत्तीसगढ़: इस बिस्कुट फैक्ट्री से मुक्त कराये गये 26 बाल मजदूर

बिस्कुट कम्पनी  पार्ले-जी के रायपुर स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत 26 बाल मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। विधानसभा पुलिस थाना अधिकारी (एसएचओ) अश्विनी राठौड़ ने बताया कि बाल श्रम पर एक सरकारी कार्यबल को आमासिवनी इलाके में पार्ले-जी की फैक्ट्री में बाल मजदूरों के काम करने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

Aditya Mishra
Published on: 15 Jun 2019 11:04 PM IST
छत्तीसगढ़: इस बिस्कुट फैक्ट्री से मुक्त कराये गये 26 बाल मजदूर
X

रायपुर:बिस्कुट कम्पनी पार्ले-जी के रायपुर स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत 26 बाल मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विधानसभा पुलिस थाना अधिकारी (एसएचओ) अश्विनी राठौड़ ने बताया कि बाल श्रम पर एक सरकारी कार्यबल को आमासिवनी इलाके में पार्ले-जी की फैक्ट्री में बाल मजदूरों के काम करने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि कार्यबल ने शुक्रवार शाम को फैक्ट्री पर छापा मारा और 26 बाल मजदूरों को मुक्त कराया।उन्हें किशोर आश्रय गृह भेज दिया गया है।

एसएचओ ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर फैक्ट्री मालिक पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़: रायपुर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया गया

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story