TRENDING TAGS :
13 महीने में 2601 बांग्लादेशी पकड़े गए भारत-बांग्लादेश सीमा पर, गृह राज्य मंत्री ने बताया सुरक्षा के लिए सरकार के क्या हैं इंतजाम
Parliament Zero Hour: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा को मजबूत किया है।
Nityanand Rai on Indo-Bangladesh Border Security
Parliament Zero Hour: लोकसभा शून्यकाल के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है। और पिछले एक साल में कितने बांग्लादेश घुसपैठियों को पकड़ा गया। तमाम सवालों का गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आद सदन में जवाब दिया है।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर सरकार के इंतजाम
राज्य सभा में लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय "01.01.2024 से 31.01.2025 तक यानी 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक भारत-बांग्लादेश सीमा पर 2601 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया"।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुछ यूं होता है निगरानी
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित उत्तर में कहा कि सरकार ने उन्नत निगरानी, बढ़ी हुई जनशक्ति और तकनीकी एकीकरण के माध्यम से भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा को मजबूत किया है। उपायों में हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर (HHTI), नाइट विजन डिवाइस (NVD), यूएवी, CCTV व PTZ कैमरे जैसे निगरानी उपकरण शामिल हैं। आईआर सेंसर, धुबरी (असम) में व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (CIBMS) का पायलट।
नदी के किनारे निगरानी
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सीमा पर लगातार गश्त, नाके, निगरानी चौकियां और स्थानीय पुलिस और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों को फ्लडलाइट्स तथा सोलर लाइट्स के माध्यम से रोशन किया जा रहा है। जबकि नदी के किनारे के क्षेत्रों को नावों और फ्लोटिंग बीओपी से सुरक्षित किया जा रहा है।
दलालों पर खास नजर
दलालों पर नजर रखने के लिए खुफिया नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त अवरोधों के साथ बाड़बंदी को उन्नत किया जा रहा है। स्थानीय बैठकों, डॉग स्क्वॉड की तैनाती, व्यापक वाहन गश्त और15 बीएसएफ के नेतृत्व वाली मानव तस्करी विरोधी इकाइयों के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता सुरक्षा प्रयासों को और मजबूत कर रही है। वहीं उन्होंने आतंकवाद मुद्दे से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया।
आतंकवाद मुद्दे पर क्या बोले
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा "आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ़ तीसरा नो मनी फ़ॉर टेरर (NMFT) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 18-19 नवंबर 2022 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इसने 77 देशों और 16 बहुपक्षीय संगठनों को आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने की मौजूदा अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की प्रभावशीलता पर चर्चा करने और उभरती चुनौतियों के समाधान पर चर्चा करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया"।