×

VIDEO: सुकना में आर्मी का चीता हेलीकॉप्‍टर क्रैश, 3 अफसरों की मौत, जांच के आदेश

By
Published on: 30 Nov 2016 3:31 PM IST
VIDEO: सुकना में आर्मी का चीता हेलीकॉप्‍टर क्रैश, 3 अफसरों की मौत, जांच के आदेश
X

सुकनाः पश्चिम बंगाल के सुकना में बुधवार 30 नवंबर को सेना के अधिकारियों को ले जा रहा चीता चॉपर क्रैश हो गया। इस हादसे में सेना के 3 अफसरों की मौके पर मौत हो गई है। यह हादसा सुकना मिलिटरी बेस के अंदर हेलिपैड के पास सुबह करीब 11.45 पर हुआ।

आर्मी एविएशन कॉर्प का ये हेलिकॉप्टर बताया जा रहा है। यह नियमित उड़ान के लिेए निकला था। ये उस वक्त अचानक क्रैश हो गया जब ये लैंड कर रहा था।

हादसे की होगी जांच

हेलिकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ इन वजहों का पता नहीं चल सका है। हादसे के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।

फोटो सौ. पीटीआई

Next Story