×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ट्रेन के आगे सेल्फी ले रहे थे तीन युवक, जान से धो बैठे हाथ

Gagan D Mishra
Published on: 3 Oct 2017 3:08 PM IST
ट्रेन के आगे सेल्फी ले रहे थे तीन युवक, जान से धो बैठे हाथ
X

बेंगलुरु: ट्रेन की पटरी पर सेल्फी ले रहे तीन युवकों की चलती ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना हेजजला और बिदादी स्टेशन के बीच सुबह 8:30 बजे की है।

जनरल रेलवे पुलिस अधीक्षक एन. चैत्र ने एजेंसी को बताया, " मैसूर से बेंगलुरु जा रही गोलगुम्बज एक्सप्रेस ने युवकों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि यह तीनों सेल्फी ले रहे थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

ट्रेन की टक्कर के कारण युवकों के शव कटी हुए हालत में ट्रैक पर दूरी तक फैल गए हैं। इनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

चैत्र ने कहा, "मरने वाले इन लोगों की दो बाइक मैसूर रोड से लगी ट्रैक के पास खड़ी मिली हैं जहां पास में ही वांडरेला मनोरंजन पार्क स्थित है। साथ ही दो बैकपैक भी मिले हैं।"

--आईएएनएस



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story