TRENDING TAGS :
Train Cancel June: अब 15 जुलाई तक रद्द हुईं 32 ट्रेनें, सीधा असर पड़ेगा यूपी के यात्रियों को, पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
ट्रेनों की लिस्ट नीचे दी गई है जो 15 जुलाई तक कैंसल रहेंगी। इन ट्रेनों का असर यूपी वालों पर पड़ेगा। यूपी से होकर जाने वाली या शुरू होने वाली ट्रेनों के कैंसल होने से यात्रियों को परेशानी होगी।
Train Cancel List: ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने 15 जुलाई तक की 32 ट्रेन रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे ने ये फैसला भीमसेन, गोपामऊ, रसूलपुर और पामा रेलवे स्टेशनों के बीच रेलमार्ग के दोहरीकरण में नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से लिया है। इस बारे में रेलवे ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी है।
ऐसे में अगर आपको आने वाले सप्ताह में ट्रेन से कहीं की यात्रा करनी है, या फिर यात्रा करने के लिए पहले से ही रेलवे रिजर्वेशन करा रखा है तो ये खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है आपके लिए। असल में रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। रद्द की गई ट्रेन के बारे (train cancelled list today) में पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
ये ट्रेनें हुई रद्द
Train Cancel List
5 और 12 जुलाई- 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल
6 और 13 जुलाई- 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज-गोरखपुर
5 और 12 जुलाई- 12103 पुणे-लखनऊ
6 और 13 जुलाई- 12104 लखनऊ -पुणे
5 और 12 जुलाई- 11407 पुणे -लखनऊ
7 और 14 जुलाई- 11408 लखनऊ-पुणे
1 और 8 जुलाई- 09465 अहमदाबाद -दरभंगा
4 और 11 जुलाई- 09466 दरभंगा-अहमदाबाद
13 और 14 जुलाई- 11109/ 11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी अप-डाउन
9 जुलाई- 22121 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस
10 जुलाई- 22122 लखनऊ-एलटीटी
12, 13, 14 जुलाई- 01801/ 01802 मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी अप-डाउन
12, 13, 14 जुलाई- 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस
13, 14, 15 जुलाई- 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस
14 जुलाई- 14110/14109 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम इंटरसिटी अप-डाउन
7 और 14 जुलाई- 04143 खजुराहो-कानपुर सेंट्रल
8 और 15 जुलाई- 04144 कानपुर सेंट्रल-खजुराहो
7 और 14 जुलाई- 12535 लखनऊ-रायपुर
5 और 12 जुलाई- 15101 छपरा -एलटीटी
7 और 14 जुलाई- 15102 एलटीटी-छपरा
1 और 8 जुलाई- 02575 हैदराबाद -गोरखपुर एक्सप्रेस
3 और 10 जुलाई- 02576 गोरखपुर-हैदराबाद
7 और 14 जुलाई- 22468 गांधीनगर कैपिटल -वाराणसी
6और 13 जुलाई- वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल
3 और 10 जुलाई- 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर
30 जून और 7 जुलाई- 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या निरस्त रहेगी।