×

Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में 4 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन में भारी हथियार बरामद, एक जवान शहीद

Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान चार नक्सली को मार दिया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Jan 2025 11:57 AM IST
Chhattisgarh Anti Naxal Operation
X

Chhattisgarh Anti Naxal Operation

Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान चार वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। जिसके बाद उनके शवों को बरामद कर लिया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान उनके पास से AK 47 और SLR जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया गया है। लेकिन इस सर्च ऑपरेशन के दौरान उनके साथ मुठभेड़ में DRG के जवान हेड कांस्टेबल सन्नू कारम शहीद हो गए। बता दें कि शनिवार देर रात में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। अधिकारीयों ने बताया कि 3 जनवरी को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीमें अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थीं।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ में पिछले एक डेढ़ साल से नक्सलियों के खिलाफ भारी सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। जिसे अब तक 300 नक्सलियों को मार दिया गया है। वहीं एक हजार नक्सलियों को अरेस्ट कर लिया गया है वहीं 837 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर लिया है। बता दें कि पिछले साल 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि 2026 तक राज्य नक्सल मुक्त हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों के काम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने उनकी प्रशंसा की है साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है।

2026 तक नक्सली मुक्त होगा छत्तीसगढ़- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने अभी हाल ही में कहा था कि मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विश्वास जताया है और हम सभी 2026 तक राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ पुलिस देश सबसे बहादुर पुलिस बलों में से एक है। छत्तीसगढ़ के गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश करते ही राज्य पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह जवानों की कड़ी मेहनत, समर्पण, बहादुरी और लोगों के प्रति उनके स्नेह का प्रमाण है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story