×

विरोध के लिए बैल की ली थी जान, अब कांग्रेस ने किया निलंबित

Rishi
Published on: 29 May 2017 2:28 PM IST
विरोध के लिए बैल की ली थी जान, अब कांग्रेस ने किया निलंबित
X

तिरुवनंतपुरम : केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैल का सिर काटे जाने की घटना के बाद बवाल मच गया, जिसके बाद पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को निलंबति कर दिया गया। ये कार्यकर्ता बाजार में गाय की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ विरोध कर रहे थे।

ये भी देखें : केरलः कुन्नूर पुलिस ने कथित गोकशी मामले में यूथ कांग्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया

कन्नूर पुलिस ने रविवार रात को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बैल हत्या की निंदा की।

पार्टी नेता ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने युवा कांग्रेस नेता रेगिल मकुट्टी और तीन अन्य को तत्काल निलंबित कर दिया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story