बाप की उम्र के शख्स ने हैवानियत की हदें की पार, रेप के बाद नाबालिग की कर दी हत्या

आरोपी बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान बताया कि उसने एक सिक्योरिटी गॉर्ड के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

Aditya Mishra
Published on: 9 Feb 2021 6:21 AM GMT
बाप की उम्र के शख्स ने हैवानियत की हदें की पार, रेप के बाद नाबालिग की कर दी हत्या
X
कोलकाता के जोराबगन इलाके में एक 43 वर्षीय शख्स को नाबालिग बच्ची की रेप और फिर उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दुर्गापुर: कोलकाता में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 43 वर्षीय शख्स ने 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी। उसने एक सिक्योरिटी गॉर्ड के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को पहले ही अरेस्ट कर लिया था। रविवार को मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

पूछताछ के बाद 43 वर्षीय शख्स ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। ये पूरी घटना जोराबगन इलाके की है। इस घटना के सामने आने के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- बंगाल में फैल रहा अल कायदा, बनाए जा रहे बम

Dead Body बाप की उम्र के शख्स ने हैवानियत की हदें की पार, रेप के बाद नाबालिग की कर दी हत्या(फोटो:सोशल मीडिया)

क्या है ये पूरा मामला

पीड़िता सोवाबाजार की रहने वाली थी। वह बीते दिनों अपने ननिहाल जोराबगन आई हुई थी। बुधवार को वह अचानक से लापता हो गई थी।

उसके घरवालों ने उसे खोजने की खूब कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी थी।

गुरुवार को बच्ची का खून से सना शव एक बहुमंजिला इमारत की सीढ़ियों के पास पाया गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।

बंगाल में हालात तो राष्ट्रपति शासन वाले ही हैं, जानें यहां के सत्ता विरोधी रुझान

Crime Scene क्राइम सीन( फोटो-सोशल मीडिया)

पोक्सो एक्ट में केस दर्ज

जोराबगन इलाके में एक 43 वर्षीय शख्स को नाबालिग बच्ची की रेप और फिर उसकी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान बताया कि उसने एक सिक्योरिटी गॉर्ड के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में आईपीसी की धारा 302, 376 बी के तहत केस दर्ज किया गया है।

कई किसानों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन हमें मोदी जी की ममता दिखाई नहीं दी: टीएमसी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story