×

फर्जी आयकर अफसर बनकर जीजा की शॉप पर मारा छापा, लाखों रुपए का लगाया चूना

उसने अपने जीजा को डराने के लिए उसे हवाई टिकट दिखाया जिसके देख कर वो हक्का बक्का रह गया गया। पांचों बदमाश यहीं नहीं रुके बल्कि एयर टिकट समेत आयकर से जुड़ी कई अन्य तरह की डिटेल्स मांगी।

Newstrack
Published on: 18 March 2021 12:01 PM IST
फर्जी आयकर अफसर बनकर जीजा की शॉप पर मारा छापा, लाखों रुपए का लगाया चूना
X
ये पूरा प्रकरण पाली के जैतारण का है। जिस शख्स के साथ ठगी हुई है उसका नाम रविंद्र कुमावत है। उसकी हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है।

जयपुर: राजस्थान में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर अपने सगे जीजा को लाखों रुपए का चूना लगा दिया।

उसने जीजा से पैसे ऐंठने के लिए फर्जी आयकर अधिकारी का रूप धारण किया। उसके बाद आयकर का बकाया दिखाकर उनसे 2 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए।

बाद में जब असलियत सामने आई तो 5 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। उन्होंने पूछताछ में फर्जी आयकर आधिकारी बनकर ठगी करने की बात स्वीकार की है।

Tax फर्जी आयकर अफसर बनकर जीजा की शॉप पर मारा छापा, लाखों रुपए का लगाया चूना(फोटो:सोशल मीडिया)

सब्जी-राशन की दुकानें भी बंदः कोरोना विस्फोट से खतरा बढ़ा, जिम पर फिर प्रतिबंध

क्या है ये पूरा मामला

ये पूरा प्रकरण पाली के जैतारण का है। जिस शख्स के साथ ठगी हुई है उसका नाम रविंद्र कुमावत है। उसकी हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है।

उसके रिश्ते के साले ने आयकर बकाया होने और जांच पड़ताल के नाम पर 2 लाख 30 हजार रुपये का उसे चूना लगाया है।

दरअसल ये पूरा मामला कुछ यूं हैं कि बुधवार को दोपहर 1 बजे बिजली घर चौराहा जैतारण में व्यापारी की हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स की दुकान पर 5 लोग खुद आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे और उन्होंचने कुमावत को दुकान के पेपर दिखाने को कहा।

उनमें उसका साला भी शामिल था। फर्जी आयकर अधिकारी आरोपी सरवन कुमावत(साला) ने न सिर्फ दुकान का हिसाब-किताब चेक किया बल्कि 3 महीने पहले व्यापारी बेंगलुरु पहुंचा था इसकी पूरी जानकारी उसे दी।

इसके साथ ही यह भी कहा कि आप हवाई यात्रा से बेंगलुरु पहुंचे थे। कितनी तारीख को वहां पर पहुंचे और कितने दिन वहां पर रुके और वापस निकले इसकी पूरी जानकारी आयकर के पास है।

Tax फर्जी आयकर अफसर बनकर जीजा की शॉप पर मारा छापा, लाखों रुपए का लगाया चूना(फोटो:सोशल मीडिया)

Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे की देश और दुनिया की बड़ी खबरें

जीजा को डराने के लिए अपनाएं तरह-तरह के हथकड़े

उसने अपने जीजा को डराने के लिए उसे हवाई टिकट दिखाया जिसके देख कर वो हक्का बक्का रह गया गया। पांचों बदमाश यहीं नहीं रुके बल्कि एयर टिकट समेत आयकर से जुड़ी कई अन्य तरह की डिटेल्स मांगी।

इस दौरान उन्होंने व्यापारी की शॉप की तलाश भी ली। मौके पर तलाशी के दौरान दो लाख 30 हजार रुपए मिले।

जिसके बारें में जानकारी मांगते हुए उसे जब्त कर लिया।

उन्होंने पूछताछ के लिए व्यापारी को अपने साथ ले जाने की बात कहकर उसे डराया। उसके बाद मौक़ा देखकर वहां से बदमाश भाग गए।

व्यापारी ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी। सरपंच को संदेह हुआ।जिसके बाद उसने बर चौकी प्रभारी राज दीपेंद्र सिंह को जानकारी दी। चौकी प्रभारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए 5 आरोपियों को बर में ही पकड़ लिया और चौकी ले जाकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद उन्होंने पुलिस के सामने पूरा सच उगल दिया।

बीजेपी सांसद पर हमलाः घर के पास फेंके बम, बंगाल चुनाव से पहले खतरे में नेता



Newstrack

Newstrack

Next Story