TRENDING TAGS :
शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 गाड़िया आपस में टकराईं, 5 घायल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घने कोहरे की वजह से पीएसी की गाड़ियों समेत 6 गाड़िया आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 5 लोगों की घायल होने की खबर है। पीएसी जवानों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पीएसी जवानों ने हादसे के बाद लगे जाम को खुलावाया।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घने कोहरे की वजह से पीएसी की गाड़ियों समेत 6 गाड़िया आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 5 लोगों की घायल होने की खबर है। पीएसी जवानों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पीएसी जवानों ने हादसे के बाद लगे जाम को खुलावाया।
यह भी पढ़ें.....अयोध्या में मोरारी बापू ने सेक्स वर्करों को सुनाई रामकथा, दक्षिणपंथी गुटों का विरोध
कार और ट्रक में टक्कर के बाद पीएसी की गाड़ियां भी टकराईं
जिले के थाना जलालाबाद के स्टेट हाइवे पर गुनारा गांव के पास यह घटना है। शाहजहांपुर की तरफ पीएसी की तीन गाड़िया बदायूं जा रही थीं। हाईवे पर घने कोहरे की वजह से पहले तो कार और ट्रक में टक्कर हुई। इसके बाद तभी उसमें एक बाईक भी टकरा गई। हादसे की वजह से कार सवार 4 लोग घायल हो गए और बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें.....राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- सोहराबुद्दीन, पांडया, जस्टिस लोया को किसी ने नहीं मारा
इसके बाद एसी की तीन गाङियां भी कोहरे की वजह ट्रक और कार से टकरा गईं जिसमें कुछ पीएसी के जवानों को भी मामूली चोटें आई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर मौके स्थानीय लोग पहुंच गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें.....नितिन गडकरी बोले, नेतृत्व को हार की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए
पीएसी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि वह शाहजहांपुर से बदायूं जा रहे थे। तीन गाड़ियों मे पीएसी के जवान सवार थे। ट्रक कार और बाईक की टक्कर होने के बाद घने कोहरे की वजह से पीएसी की गाड़ियां भी उससे टकरा गईं। जवानों को ज्यादा चोटे नहीं आई हैं। फिलहाल सथानीए लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है।