×

बरातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

बिहार में औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार (22 मई) को बारातियों से भरी एक बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई

sujeetkumar
Published on: 22 May 2017 11:28 AM IST
बरातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
X

औरंगाबाद: बिहार में औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार (22 मई) को बरातियों से भरी एक बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि सात अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

बस को पीछे से टक्कर मारी

पुलिस के मुताबिक औरंगाबाद के शाहपुर मोहल्ले के रामचंद्र महतो के बेटे लव महतो की शादी मदनपुर थाना क्षेत्र के बंगरे गांव में तय हुई थी। रविवार की रात शादी संपन्न होने के बाद सोमवार को बराती एक बस में सवार होकर शाहपुर लौट रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर कामा बीघा मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बरातियों से भरी बस को पीछे से टक्कर मार दी।

अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा

औरंगाबाद नगर थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अन्य सात लोग घायल हो गए हैं, जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गया के मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद के सदर अस्पताल भेजा गया है।

सौजन्य- आईएएनएस



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story