TRENDING TAGS :
सावधान ! 10 हजार रुपए से ज्यादा के पुराने नोट मिले तो लग सकता है 50 हजार का जुर्माना
मोदी सरकार नोटबंदी पर एक और सख्त कदम उठा सकती है। इसके लिए वह जल्द ही एक नया ऑर्डिनेंस लाने पर विचार कर रही है।
नई दिल्ली: मोदी सरकार नोटबंदी पर एक और सख्त कदम उठा सकती है। इसके लिए वह जल्द ही एक नया ऑर्डिनेंस लाने पर विचार कर रही है। बतौर रिपोर्ट्स, इसके तहत 30 दिसंबर के बाद 10 हजार या इससे ज्यादा के 500 और 1000 के पुराने नोट रखने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है।
30 दिसंबर के पहले जारी हो सकता है ऑर्डिनेंस
-अगर मोदी सरकार यह नया ऑर्डिनेंस लाती है तो कोई भी शख्स 10 से ज्यादा पुराने नोट (500 और 1000 रुपए) नहीं रख पाएगा।
-पुराने नोटों में 10,000 रुपए से ज्यादा रकम रखने, ट्रांसफर करने या पाने पर सजा दी जाएगी।
-हालांकि, अभी तक सरकार ने इस कानून को तोड़ने पर दी जाने वाली सजा के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।
-बतौर रिपोर्ट्स, नियम का उल्लंघन करने पर 50,000 रुपए का आर्थिक दंड या जब्त राशि का पांच गुना, जो भी ज्यादा होगा, जुर्माने के तौर पर देना होगा।
-इस संबंध में एक ऑर्डिनेंस 30 दिसंबर से पहले लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें ... नोटबंदी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने चली विपक्ष में फूट, सबकी अपनी डफली-अपना राग
आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सिफारिशें भी शामिल
-बताया जा रहा है कि पेनाल्टी से जुड़े मामलों पर निर्णय म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट स्तर का ऑफिसर करेगा।
-इस ऑर्डिनेंस में रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सिफारिशें भी शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें ... नोटबंदी: जेटली ने डिजिटल पेमेंट पर छोटे कारोबारियों को दी बड़ी राहत, टैक्स में मिलेगी छूट
30, दिसंबर 2016 है पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने की लास्ट डेट
-बता दें कि पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2016 को समाप्त हो रही है।
-हालांकि इसके बाद भी 31 मार्च 2017 तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के काउंटरों पर पुराने नोटों को जमा कराया जा सकता है।
-13 दिसंबर को आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि लगभग 12.44 लाख करोड़ के नोट वापस आ चुके हैं।
-8 नवंबर के पहले बाजार में कुल 15.44 लाख करोड़ की नकदी मौजूद थी।