TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शहर के विकास में खर्च किए जाएंगे 5800 करोड़

वहीं, 2019-20 में राजस्व प्राप्तियों का लक्ष्य 590257 लाख प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह प्राधिकरण को कर्मचारियों को अग्रिम भुगतान एवं भविष्य निधि के अलावा नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन को वित्तीय वर्ष 2019-20 में 10500 लाख रुपए व्वय करने होंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 1 March 2019 7:39 PM IST
शहर के विकास में खर्च किए जाएंगे 5800 करोड़
X

नोएडा: शहर को संवारने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण ने नए वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को हरी झंडी दिखा दी है। शहर के विकास कार्यों पर लगभग 5800 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता जल्द लगने की उम्मीद है इसलिए प्राधिकरण ने एक मार्च को ही बजट जारी कर दिया है।

इंजीनियरिंग से जुटे विभागों को करीब 2000 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। सिविल को करीब 1400 जबकि जल व ईएडंएम को करीब 600 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसके साथ ग्रामीण विकास, मुआवजा वितरण के लिए भी बड़ी राशि को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें— जम्मू-कश्मीर: आतंकी मुठभेड़ में दो CRPF और दो पुलिसकर्मी हुए शहीद

प्राधिकरण बोर्ड ने विकास योजनाओं को तेजी से पूरी करने पर जोर दिया है। यह बैठक नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन की निर्देश में की गई। वित्तीय विभाग ने सभी वर्क सर्किल और डिवीजनों से वित्तीय वर्ष 2018-19 में किए गए खर्चे का ब्यौरा मांगा था जिसके अनुसार पुनरक्षित बजट का आंकलन किया गया। दरअसल, 2017-18 में 8070 करोड़ का बजट रखा गया था, लेकिन कार्यों की धीमी गति के कारण इसका सिर्फ 40 फीसदी धन खर्च हो पाया।

प्राधिकरण ने 2017-18 में सिर्फ 3500 करोड़ रुपये खर्च किये जिसकी वजह से बड़ी राशि वापस चली गई। इसको ध्यान में रखते हुए 2018-19 साल का बजट 4350 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा बनाया गया था। इस बजट में प्राधिकरण ने विकासीय कार्यों को ज्यादा तव्वजो दी गई है। ऐसे में 2019-20 में 5800 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया।

बकाया मिला तो सुधर जाएंगी प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति

वित्तीय वर्ष 2018-19 में ऋण एवं अग्रिम से बकाया वसूलने के लिए 61855 लाख रुपए के सापेक्ष 31 जनवरी 2019 तक 29663.37 लाख रुपए वसूल किया गया। इस वसूल की जाने वाली रकम में यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण , ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण व उप्र पावर कार्पोरेशन जैसी सरकारी संस्थाएं शामिल है।

ये भी पढ़ें— शर्मनाक: यहां दिव्यांग ने मासूम के साथ किया रेप, हत्या के बाद शव को दफनाया

ऐसे में 2018-19 में शेष 34309.00 लाख रुपए ऋण के रूप में वसूलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष 2019-20 के लिए ऋण एवं अग्रिम से प्राप्तियों का लक्ष्य 38610 लाख रुपए प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह 2018-19 में राजस्व प्राप्तियों का लक्ष्य 376855.00 लाख रुपए थे। इसके सापेक्ष 31 जनवरी 2019 तक कुल 303381.89 लाख रुपए प्राप्त किए गए। इसमे परिसंपत्ति विभागों में आवंटियों से किश्तों एवं ब्याज, संपत्तियों से शुल्क व प्रचार, विविध विक्रय, शहरी सेवाओं, किराये से आय आदि से प्राप्त होने वाली धनरशि शामिल है। इसको देखते हुए 2018-129 में राजस्व प्राप्तियों का लक्ष्य रुपए 395662.61 लाख रुपए को पुनरीक्षित किया गया है।

वहीं, 2019-20 में राजस्व प्राप्तियों का लक्ष्य 590257 लाख प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह प्राधिकरण को कर्मचारियों को अग्रिम भुगतान एवं भविष्य निधि के अलावा नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन को वित्तीय वर्ष 2019-20 में 10500 लाख रुपए व्वय करने होंगे।

ये भी पढ़ें— यूजीसी नेट जून 2019: रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें आवेद



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story