×

2000 करोड़ के लोन घोटाले में बैंक से सीएमडी समेत 6 गिरफ्तार

Manali Rastogi
Published on: 21 Jun 2018 12:01 PM IST
2000 करोड़ के लोन घोटाले में बैंक से सीएमडी समेत 6 गिरफ्तार
X

पुणे: दो हजार करोड़ रुपए के लोन घोटाले में पुणे पुलिस ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सीएमडी रवींद्र मराठे सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पुणे के रियल एस्टेट डेवलपर डीएसके ग्रुप से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: जेकेएलएफ के अलगाववादी नेता यासिन मलिक हिरासत में

मराठे और बैंक के अन्य अधिकारियों पर पद का दुरुपयोग कर बिल्डर को 2000 करोड़ रुपए का कर्ज देने का आरोप है। ये लोन तब दिया गया जब बैंक अधिकारियों को बिल्डर के दिवालिए होने की जानकारी थी।सभी लोगों को पुलिस ने बुधवार की शाम गिरफ्तार किया।

इनको किया गया गिरफ्तार

आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक के सीएमडी रवींद्र मराठे, कार्यकारी निदेशक राजेंद्र गुप्ता, जोनल मैनेजर नित्यानंद देशपांडे और पूर्व सीएमडी सुशील मुहनोत को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा डीएसके ग्रुप के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील घटपांडे और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के राजीव नेवासकर को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किए गए लोगों पर धोखाधड़ी, ठगी, आपराधिक साजिश और विश्वासघात का मामला दर्ज किया है। बैंक के पूर्व सीएमडी मुहनोत को जयपुर से गिरफ्तार अरेस्ट किया गया है।

चार हजार निवेशकों को 1150 करोड़ रुपए का चूना लगाने के आरोप में डीएसके ग्रुप के मालिक डीएस कुलकर्णी और उसकी पत्नी हेमंती को फरवरी में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन पर बैंक का पैसा न चुकाने और सही समय पर फ्लैट न देने के आरोप थे।

कुलकर्णी पर निवेशकों के 230 करोड़ रुपए भी नहीं लौटाने का आरोप है। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने मालिकों अौर कंपनी की 120 से अधिक संपत्तियां और 275 से अधिक बैंक खाते और वाहन जब्त करने का आदेश दिया था।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story