TRENDING TAGS :
मणिपुर: ‘होम कमिंग सेरेमनी’ के तहत 68 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
इंफाल: मणिपुर में कई संगठनों से जुड़े उग्रवादियों ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसे अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण माना जा रहा है। बता दें, कि सुरक्षा बलों और सरकार की ओर से 'होम कमिंग सेरेमनी' नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मणिपुर में आतंक का पर्याय बने कई चरमपंथी संगठनों के 68 उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष अपने हथियार डाले। इन उग्रवादियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ कई मामले दर्ज थे।
हिंसा नहीं है किसी समस्या का समाधान
मणिपुर के सीएम एन. बिरेन सिंह ने उग्रवादियों द्वारा उठाए गए साहसिक कदम की सराहना की है। उन्होंने कहा, जिन्होंने हिंसा के मार्ग को छोड़ने और शांति एवं विकास की प्रक्रिया में शामिल होने का फैसला किया है। सीएम ने कहा, कि हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं होगा। इसके साथ उन्होंने अन्य उग्रवादियों से राजनीतिक वार्ता के लिए आगे आने की अपील भी की।