×

तमिलनाडु में मंदिर में भगदड़ होने से सात श्रद्धालुओं की मौत, PM ने दुख प्रकट किया

पुलिस के अनुसार जब पुजारी ने सिक्कों का वितरण शुरू किया तो सिक्के लेने के लिए श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गयी। चार महिलाओं सहित सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 21 April 2019 6:28 PM IST
तमिलनाडु में मंदिर में भगदड़ होने से सात श्रद्धालुओं की मौत, PM ने दुख प्रकट किया
X

तिरूचिरापल्ली: तिरूचिरापल्ली से करीब 45 किलोमीटर दूर थुरअयूर के पास एक मंदिर में रविवार को एक समारोह के दौरान भगदड़ होने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मुथियमपलयम गांव के एक मंदिर में वार्षिक समारोह (पडीकसु) में सैंकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए थे। इस समारोह के दौरान सिक्कों का वितरण होना था।

ये भी पढ़ें— ईस्टर पर श्रीलंका में पसरा मातम! 8 बम धमाकों में 207 की मौत, 400 घायल

पुलिस के अनुसार जब पुजारी ने सिक्कों का वितरण शुरू किया तो सिक्के लेने के लिए श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गयी। चार महिलाओं सहित सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समारोह के तहत मंदिर में सिक्कों का वितरण मुख्य कार्यक्रम होता है और इसके लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। लोगों का मानना है कि मंदिर के सिक्के पास में रखने से समृद्धि बढ़ती है।

ये भी पढ़ें— मोदी ने लोगों से आतंकवाद के खात्मे के लिए BJP को वोट देने की अपील की

मंदिर के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया था और न ही वहां पर्याप्त सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुख प्रकट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरूचिरापल्ली के एक मंदिर में भगदड़ मचने से हुई लोगों की मौत पर रविवार को दुख प्रकट किया और मृतकों के परिवारों के लिए दो दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि घोषित की।

तिरूचिरापल्ली में मुथियामपलयम गांव के करूप्पसामी मंदिर में भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की जान चली गयी और दस अन्य घायल हो गये। उस समय मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालु चैत्र पूर्णिमा की पूजा के लिए पहुंचे थे।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तिरूचिरापल्ली के तुरैयूर के एक मंदिर में भगदड़ मचने से हुई लोगों की मौत से मुझे दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति है और मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी संभव सहायता दी जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुयी है , उनके परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि मंजूर की गयी है। घायलों के लिए भी 50-50 हजार रूपये मंजूर किये गये हैं।’’

(भाषा)

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story