आजादी के 75 साल: NE रेलवे मना रहा है आइकोनिक सप्ताह, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्टेशनों, रेलगाड़ियों पर खास प्रस्तुति

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 18 July 2022 1:33 PM GMT
NE Railway Celebration
X

NE Railway Celebration (Image: Newstrack)

Click the Play button to listen to article

NE Railway: देश इस वर्ष आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य् में 'आज़ादी का अमृत महोत्सटव' मना रहा है। अंग्रेजों ने भारत में रेलवे की शुरूआत अपने व्याेवसायिक उपयोग के लिए की थी। लेकिन भारत में द्रुतगामी परिवहन प्रणाली के रूप में रेलवे लोगों के लिए एक वरदान साबित हुई। भारतीय रेलवे स्वातंत्रता संग्राम के दौरान अपने अद्वितीय योगदान को उजागर करने के लिए 18-23 जुलाई 2022 तक 'आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टे शन' की थीम पर आइकोनिक सप्ताभह मना रही है।

इस दौरान उत्तार रेलवे स्व।तंत्रता संग्राम के दौरान रेलवे स्टेीशनों और रेलगाडि़यों की भूमिका का प्रदर्शन करेगी। उत्तवर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सोमवार को नई दिल्लीो में आइकोनिक सप्ताीह के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। इस अवधि के दौरान रेलवे स्टेकशनों पर रंगारंग रोशनी और साज सज्जा की जायेगी। स्टे शन पर फोटो गैलरी और डिस्लेस्टे लगाए जायेंगे। स्टेशन के प्लेीटफॉर्मों पर वीडियो क्लिप दिखाई जायेंगी और देशभक्ति के गीत बजाये जायेंगे।

NE Railway Celebration

साथ ही, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्टेसशन की भूमिका से जुड़े नुक्कड नाटकों का मंचन किया जायेगा। चिन्हित की गयी रेलगाडि़यों को सजाया जायेगा और उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता सेनानियों अथवा उनके वंशजों द्वारा रेलगाड़ी को झंड़ी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

इन स्टेशनों को किया गया चिन्हित

इस कार्यक्रम के लिए उत्तहर रेलवे द्वारा चिन रेलवे स्टेेशनों को चिन्हित किया गया है उसमें पलवल और मेरठ (दिल्ली् मंडल), पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल (जि़ला सहारनपुर) और काकोरी (मुरादाबाद मंडल), खटकरकलां, भगतांवाला और अमृतसर (फि़रोजपुर मंडल), चारबाग (लखनऊ मंडल) और सुनाम उधमसिंह वाला (अम्बागला मंडल शामिल है।

NE Railway Celebration

ये रेलगाड़ियां की गई हैं चिन्हित

रेलवे द्वारा जिन रेलगाडि़यों को चिन्हित किया गया है उसमें 12953/54 अगस्त क्रांति एक्सरप्रेस (मुम्बई सेंट्रल-हज़रत निज़ामुद्दीन), 15273/74 सत्याग्रह एक्सप्रेस (रक्सौाल जं0-आनंद विहार टर्मिनल), 12312/11 नेताजी एक्सप्रेस (कालका-हावड़ा जं0), 13005/06 हावड़ा मेल (हावड़ा जं0-अमृतसर) और 12903/04 फ्रंटियर मेल (मुम्बकई सेंट्रल-अमृतसर) शामिल हैं।

Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story