×

बारातियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार बारातियों से भरी इनोवा को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सात बारातियों और ट्रक चालक सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई

sujeetkumar
Published on: 9 May 2017 2:06 PM IST
बारातियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत
X

भोपाल : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार (9 मई) सुबह बारातियों से भरी इनोवा को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सात बारातियों और ट्रक चालक सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

महेश्वर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) हेमंत चौहान के मुताबिक गणेशघाट क्षेत्र में सीहोर से मनावर की ओर जा रही बारातियों से भरी इनोवा को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे इनोवा में सवार सात लोगों और ट्रक चालक की मौत हो गई।

चौहान के मुताबिक, इनोवा में कुल नौ लोग थे, जिनमें से सात की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार

-धार जिले के गणपुर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में टीचर हीरालाल जाट की बेटी की मंगलवार को मुकेश से शादी होनी थी।

-बारातियों के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं, तभी उन्हें हादसे की जानकारी मिली।

-हादसे की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर हुआ है।

-पुलिस की शुरुआती जांच में हादसे की वजह कंटेनर के ब्रेक फेल होना बताया गया है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story