×

सड़क किनारे बिकने वाला 81 प्रतिशत जूस पीने लायक नहीं होता :बीएमसी

निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘विभिन्न स्टॉलों से 968 नमूने लिए गए थे, इनमें से 786 (करीब 81.1 प्रतिशत) पीने के काबिल नहीं थे।’’

Roshni Khan
Published on: 9 May 2019 5:32 AM GMT
सड़क किनारे बिकने वाला 81 प्रतिशत जूस पीने लायक नहीं होता :बीएमसी
X

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका का कहना है कि मुंबई में सड़क किनारे बिकने वाले जूस और अन्य पेय का 81 प्रतिशत हिस्सा पीने के काबिल नहीं होता है।

ये भी देंखे:राहुल गांधी आज दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस के लिए मागेंगे वोट

शहरी निकाय के स्वास्थ्य विभाग ने नींबू पानी, गन्ने का जूस और बर्फ का गोला बेचने वाले विभिन्न स्टालों का पिछले महीने निरीक्षण किया था।

निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘विभिन्न स्टॉलों से 968 नमूने लिए गए थे, इनमें से 786 (करीब 81.1 प्रतिशत) पीने के काबिल नहीं थे।’’

उन्होंने कहा कि निकाय ने ऐसे अस्वास्थ्यकर पेय बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।

ये भी देंखे:घर में आग लगने से दो बच्चों की मौत, 50 मकान भी जले

उन्होंने कहा कि निकाय लगातार ऐसे पेय बेचने वालों की निगरानी कर रहा है और दूषित पेय पदार्थों को नष्ट कर रहा है। हम लोगों के स्वास्थ के साथ कोई समझौता नहीं चाहते हैं।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story