TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

26/11 हमले की बरसी, खुफिया विभाग का अलर्ट, संदिग्ध वस्तुओं को न छूने का निर्देश

suman
Published on: 25 Nov 2017 7:43 AM IST
26/11 हमले की बरसी, खुफिया विभाग का अलर्ट, संदिग्ध वस्तुओं को न छूने का निर्देश
X

मुंबई:मुंबई के होटल ताज में 26/11 को हुए आतंकी हमले की बरसी को लेकर केन्द्रीय गुप्तचर एजेंसी की तरफ से अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी रेंज और जिलों को अतिरिक्त अहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। खबरों के अनुसार हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद था। वह पिछले दिनों नजरबंद से हटा है। जिसके बाद उसके इशारों पर काम करने वाले स्लीपर सेल फिर सक्रिय हो सकते हैं।

इस बात की आशंका को लेकर केन्द्रीय गुप्तचर एजेंसी ने सभी राज्यों को आगाह किया है। चेतावनी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से सुझाव दिए गए हैं। इसमें पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने के अलावा मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। औचक निरीक्षण और संदिग्ध वस्तुओं को न छूने संबंधित प्रचार करने के लिए भी कहा गया है।

26/11 की मुख्य बातें...

मुंबई पर हुए 26/11 आतंकी हमले की 9वीं बरसी है। 2008 के उस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों जख्मी हुए थे। मुंबई पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले की अहम बातें...

*26 नवंबर 2008 की शाम कोलाबा के समुद्री तट पर एक बोट से दस पाकिस्तानी आतंकी उतरे, छिपते-छिपाते हथियारों से लैस ये आतंकी नदी के तट पर पहुंचे।

*करीब दस आतंकी कोलाबा की मच्छीमार कॉलोनी से मुंबई में घुसे और तुरंत अपनी घिनौनी करतूतों को अंजाम देने लगे। मच्छीमार कॉलोनी से बाहर निकलते ही ये आतंकी दो-दो की टोलियों में बंट गए।

*दो आतंकी प्रसिद्ध यहूदी गेस्ट-हाउस नरीमन हाउस की तरफ, दो आतंकी सीएसटी की तरफ, दो-दो आतंकियों की टीम होटल ताजमहल की तरफ और बाकी बचे दो टीम होटल ट्राईडेंट ओबरॉय की तरफ बढ़ गए।

*आतंकियों की पहली टीम में इमरान बाबर और अबू उमर नामक आतंकवादी शामिल थे। ये दोनों लियोपोल्ड कैफे पहुंचे और रात करीब साढ़े नौ बजे जोरदार धमाका किया।

*आतंकियों की दूसरी टीम में अजमल आमिर कसाब और अबू इस्माइल खान शामिल थे। दोनों सीएसटी पहुंचे और अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। इन दोनों आतंकियों ने यहां 58 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

*26/11 मुंबई हमले के अकेले ज‌िंदा पकड़े गए गुनहगार अजमल आमिर कसाब को पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद पुणे के यरवदा जेल में फांसी दी गई थी।

*तीसरी टीम (अब्दुल रहमान बड़ा और जावेद उर्फ अबू अली) होलट ताजमहल की तरफ निकल गई थी। होटल के बहादुर कर्मचारियों की सूझबूझ से सभी मेहमानों को होटल से पिछले गेट से बाहर निकाल दिया गया।

*होटल ट्राईडेंट ओबरॉय में आतंकियों की एक टीम रिसेप्शन पर पहुंची और अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में होटल के 32 मेहमानों की जान चली गई।

*महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे, पुलिस अधिकारी विजय सालस्कर, आईपीएस अशोक कामटे और कॉन्स्टेबल संतोष जाधव आतंकियों ने लोहा लेते समय इस हमले में शहीद हो गए।

*राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (एनएसजी) और आतंक‌ियों के बीच हुई लंबी मुठभेड़ में 9 आतंकी मारे गए और दसवें आतंकी अजमल कसाब को ज‌िंदा पकड़ ल‌िया गया।



\
suman

suman

Next Story