×

कोलकाता मैदान मेट्रो स्टेशन के पास ट्रेन में लगी आग, 11 लोगों की तबियत बिगड़ी

बताया जा रहा है कि धुएं के कारण ट्रेन के भीतर बैठे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी और धुंए के कारण कई लोगों की तबीयत खराब हो गयी। आग और धुएं फैलने के लोग काफी डर और सहम गये और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में अब तक 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यात्री स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 27 Dec 2018 6:12 PM IST
कोलकाता मैदान मेट्रो स्टेशन के पास ट्रेन में लगी आग, 11 लोगों की तबियत बिगड़ी
X

कोलकाताः कोलकाता मेट्रो के मैदान स्टेशन में आज शाम अचानक आग लगने से स्टेशन के पास यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। जानकरी के अनुसार न्यू गरिया से दमदम की तरफ जा रही एक ट्रेन जब मैदान मेट्रो स्टेशन के निकट पहुंची तो उसके रेक में आग लग गयी और उसमें से धुंआ निकलने लगा।



ये भी पढ़ें— थानेदार के खिलाफ फूटा तेजप्रताप का गुस्सा, बोले- उसकी औकात क्या है जो हमसे रंगदारी बतियाता है

बताया जा रहा है कि धुएं के कारण ट्रेन के भीतर बैठे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी और धुंए के कारण कई लोगों की तबीयत खराब हो गयी। आग और धुएं फैलने के लोग काफी डर और सहम गये और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में अब तक 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यात्री स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।



ये भी पढ़ें— हाईवे पर पलटी थी डीसीएम, जाम खुलवाने पहुंचे सिपाहियों को बोलेरो ने रौंदा

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story