TRENDING TAGS :
पिछड़ा वर्ग की सब कैटेगरी के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन
नई दिल्ली: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सरकार ने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सब कैटेगरी के परीक्षण के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया है। इसके जरिए अधिक से अधिक पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ देने की मंशा है।
इस आयोग की अध्यक्षता दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी करेंगी।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति को लल्ला कहने वाली अम्मा से सुने रामनाथ की कहानी
इस आयोग के गठन का मकसद ओबीसी समुदाय को दी जाने वाली सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।
सराकर ने आयोग से अपनी रिपोर्ट 12 सप्ताह के भीतर पेश करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: अब मोदी-शाह के गढ़ में गरजेंगे आदित्यनाथ, BJP ने गुजरात चुनाव के लिए बनाया स्टार प्रचारक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 340 के प्रावधान के तहत इस आयोग का गठन किया। यह फैसला महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर लिया गया।
यह भी पढ़ें: गुजरात गौरव यात्रा: अमित शाह के भाषण के बीच पाटीदारों ने की नारेबाजी
सरकार ने कहा, "राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 340 द्वारा दी गई सुविधा का प्रयोग करते हुए अन्य पिछड़ा वर्गो की सब कैटेगरी के परीक्षण के लिए एक आयोग का गठन किया है।"
-आईएएनएस