×

जानिए कहां हाथियों के झुंड ने ग्रामीण को पटक-पटक कर उतार दिया मौत के घाट

Gagan D Mishra
Published on: 6 Nov 2017 8:12 PM IST
जानिए कहां हाथियों के झुंड ने ग्रामीण को पटक-पटक कर उतार दिया मौत के घाट
X

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार देर रात सूरजपुर वन परिक्षेत्र के लटोरी बीट में हाथियों ने एक ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला।

वन परिक्षेत्र के एसडीओ डी.एस. भगत ने सोमवार को कहा, "पाठकपुर गांव का निवासी शिवसागर (55) अपना धान का खेत देखने गया था। वहां उसका सामना हाथियों से हो गया। हाथियों ने उसे गेंद की तरह पटक-पटक कर तीन टुकड़े कर डाले। घटना रात दो बजे की बताई जा रही है।"

मौके पर पहुंचे रेंजन एस.आर. खान ने कहा कि मृतक के परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story