TRENDING TAGS :
सुषमा स्वराज से टि्वटर पर की खराब फ्रिज की शिकायत,जवाब ऐसा कि जीता दिल
नई दिल्ली: मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उस वक्त अजीब उलझन में फंस गईं जब सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर उनसे एक यूजर ने अपने खराब फ्रिज को लेकर मदद मांगी। गौरतलब है कि सुषमा सोशल मीडिया के जरिए लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन सोमवार को उनके पास आई एक शिकायत ने उन्हें चक्कर में डाल दिया।
किस समस्या पर मांगी मदद
-वेंकट ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को ट्वीट कर बताया कि एक कंपनी ने उन्हें खराब फ्रिज बेच दिया है।
-वह कंपनी इसे बदलने को तैयार नहीं बल्कि मरम्मत के लिए जोर दे रही है।
@irvpaswan @SushmaSwaraj Samsung REFRIGERATOR (RT28K3922RZ/HL), bearing serial # (03E04PAH201870M). @Samsung_IN is forcing me go for repair.
— Venkat (@M_VenkatM) June 13, 2016
सुषमा ने विनम्रता से दिया जवाब सुषमा स्वराज ने भी बड़ी ही विनम्रता के साथ ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा 'भाई मैं रेफ्रीजिरेटर से जुड़े मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती। मैं संकटग्रस्त लोगों की मदद करने में ही व्यस्त हूं।'
Brother I cannot help you in matters of a Refrigerator. I am very busy with human beings in distress. https://t.co/cpC5cWBPcz
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 13, 2016
ट्विटर पर वेंकट का खूब उड़ा मजाक
-इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर वेंकट का खूब मजाक उड़ाया और सुषमा की हाजिर-जवाबी की जमकर तारीफ की।
-दरअसल वेंकट को यह शिकायत सिर्फ उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से ही करनी थी लेकिन उन्होंने अपनी यह शिकायत सुषमा स्वराज से भी कर दी।