×

सुषमा स्वराज से टि्वटर पर की खराब फ्रिज की शिकायत,जवाब ऐसा कि जीता दिल

By
Published on: 14 Jun 2016 3:53 PM IST
सुषमा स्वराज से टि्वटर पर की खराब फ्रिज की शिकायत,जवाब ऐसा कि जीता दिल
X

नई दिल्ली: मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उस वक्त अजीब उलझन में फंस गईं जब सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर उनसे एक यूजर ने अपने खराब फ्रिज को लेकर मदद मांगी। गौरतलब है कि सुषमा सोशल मीडिया के जरिए लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन सोमवार को उनके पास आई एक शिकायत ने उन्हें चक्कर में डाल दिया।

किस समस्या पर मांगी मदद

-वेंकट ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को ट्वीट कर बताया कि एक कंपनी ने उन्हें खराब फ्रिज बेच दिया है।

-वह कंपनी इसे बदलने को तैयार नहीं बल्कि मरम्मत के लिए जोर दे रही है।

सुषमा ने विनम्रता से दिया जवाब सुषमा स्वराज ने भी बड़ी ही विनम्रता के साथ ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा 'भाई मैं रेफ्रीजिरेटर से जुड़े मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती। मैं संकटग्रस्त लोगों की मदद करने में ही व्यस्त हूं।'

ट्विटर पर वेंकट का खूब उड़ा मजाक

-इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर वेंकट का खूब मजाक उड़ाया और सुषमा की हाजिर-जवाबी की जमकर तारीफ की।

-दरअसल वेंकट को यह शिकायत सिर्फ उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से ही करनी थी लेकिन उन्होंने अपनी यह शिकायत सुषमा स्वराज से भी कर दी।

Next Story