TRENDING TAGS :
छपरा: 34 नरकंकाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच जारी
अहमद ने बताया कि प्रसाद से 16 मानव खोपड़ी और 34 कंकाल बरामद किए गए। इसके अलावा उसके कब्जे से भूटान की मुद्रा, विभिन्न देशों के एटीएम कार्ड तथा एक विदेशी सिम बरामद किया गया।
छपरा: बिहार के छपरा में रेलवे स्टेशन से काफी संख्या में नरकंकाल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे) तनवीर अहमद ने बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले के निवासी संजय प्रसाद (29) के पास से नरकंकाल बरामद किए गए।
अहमद ने बताया कि प्रसाद से 16 मानव खोपड़ी और 34 कंकाल बरामद किए गए। इसके अलावा उसके कब्जे से भूटान की मुद्रा, विभिन्न देशों के एटीएम कार्ड तथा एक विदेशी सिम बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें— चीन में केमिकल फैक्ट्री के पास भीषण विस्फोट, 22 की मौत, दर्जनों घायल
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रसाद ने बताया कि उसने उत्तरप्रदेश के बलिया से इन कंकालों को खरीदा था और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी होते हुए भूटान जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रसाद संभवत: उस गिरोह का हिस्सा था जो हिमालयी देश में तांत्रिकों को नरकंकाल की आपूर्ति करते हैं। उसे जेल भेज दिया गया है और उसके सहयोगियों की तलाश के लिए जांच जारी है।
ये भी पढ़ें— स्मृति शेष मो.अजीज: आजकल याद कुछ रहता नहीं-एक बस आपकी याद आने के बाद…
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रसाद ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के बलिया से इन कंकालों को खरीदा था और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी होते हुए भूटान जा रहा था।
ये भी पढ़ें— भारत ने दिया पाकिस्तान को झटका, सार्क सम्मेलन का न्योता ठुकराया
बता दें कि कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के पूरबस्थली शहर में पुलिस ने एक घर से 18 नरकंकाल जब्त किए थे। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।