×

वाह रे बिहारी बाबू: आलीशान कार को बनाया घर पर, हिल गई पूरी दुनिया

बिहार के भागलपुर में रहने वाले इंतसार आलम महिंद्रा स्कॉर्पियो के बड़े ही दीवाने है। दीवानापन इस हद तक है कि अपने ही घर के छत पर महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी एक पानी की टंकी बनवा डाली।

Newstrack
Published on: 3 Nov 2020 2:42 PM IST
वाह रे बिहारी बाबू: आलीशान कार को बनाया घर पर, हिल गई पूरी दुनिया
X
बिहार के भागलपुर में रहने वाले इंतसार आलम महिंद्रा स्कॉर्पियो के बड़े ही दीवाने है। दीवानापन इस हद तक है कि अपने ही घर के छत पर महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी एक पानी की टंकी बनवा डाली। इस टंकी की डिजाइन इस कदर की गई है, मानो असली महिंद्रा स्कॉर्पियो छत पर खड़ी हो।

पटना: महिंद्रा स्कॉर्पियो का एक ऐसा मामला सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक व्यक्ति ने महिंद्रा स्कॉर्पियो का जुनून इस कदर सर चढ़कर बोला कि उसने अपने घक की छत पर ही स्कॉर्पियो खड़ा कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें धूम मचा रही है। यह शख्स बिहार का है, जो महिंद्रा स्कॉर्पियो का काफी शौक रखता है। दीवानगी इस हद तक है कि इस शख्स ने अपने घर की छत पर महिंद्रा स्कॉर्पियो ही बनावा डाली। ऐसी जुनून देख कर खुद महिंद्रा कंपनी के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने इस शख्त को सलामी दी है।

यह भी पढ़ें: अंडा शौकि़न लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, सर्दियों में अंडे की उछाल में आयी गिरावट

कौन है वो दीवाना जिसने बनवा डाला छत पर स्कॉर्पियो

बिहार के भागलपुर में रहने वाले इंतसार आलम महिंद्रा स्कॉर्पियो के बड़े ही दीवाने है। दीवानापन इस हद तक है कि अपने ही घर के छत पर महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी एक पानी की टंकी बनवा डाली। इस टंकी की डिजाइन इस कदर की गई है, मानो असली महिंद्रा स्कॉर्पियो छत पर खड़ी हो। स्कॉर्पियो जैसी बनी इस पानी की टंकी पर नम्बर प्लेट भी लगा हुआ है। स्कॉर्पियो की बनी यह अनोखी पानी की टंकी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।

जुनून को आनंद महिंद्रा ने किया सलाम

बिहारी बाबू के इस जुनून को देखकर कर महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने इंतसार आलम को सलाम किया है।

anand mahindra

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैडल के जरिए ट्वीट करके लिखा है, “अब इसे मैं एक उदय कहानी कहता हूं ... स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप। मेरे सलाम और मालिक की सराहना। हम उनकी पहली कार के प्रति उनके स्नेह को सलाम करते हैं!”



यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती परीक्षा: करवा चौथ पर भूलकर भी न लगाएं मेहंदी, जान लें ये जरूरी बातें

इतने रकम में तैयार हुआ स्कॉर्पियो जैसी पानी की टंकी

सूत्रों के मुताबिक, इंतसार आलम ने स्कॉर्पियो की बनी इस पानी की टंकी को बनवाने में लगभग ढाई लाख रूपये खर्च किया है। बता दें कि इंतसार आलम ने इस टंकी को बनवाने में जितना खर्च किया है, उतने रकम में डाउन पेमेंट पर एक नई स्कॉर्पियो खरीदी जा सकती है।

anand mahindra & water tank

कैसे मिला यह आइडिया

बता दें कि स्कॉर्पियो जैसी पानी की टंकी बनाने का आइडिया इंतसार आलम की बेगम ने दी। बता दें कि यह आइडिया उनकी बेगम को तब आया, जब वह आगरा घुमने गई थी। वह आगरा में कुछ ऐसा ही देख कर आई और अपने शौहर से छत पर स्कॉर्पियो खड़ा करने की फरमाइश कर डाली। जिसके बाद इंतसार ने अपने छत पर महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी दिखने वाली पानी की टंकी बनाकर तैयार किया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story