×

Aaj Ka Itihas 20 December 2024: आज के ही दिन जापानी सेना वायु सेना के बमवर्षकों ने पहली बार भारतीय शहर कलकत्ता (कोलकाता) पर बमबारी की थी

Aaj Ka Itihas 20 December 2024: आज यानि 20 दिसंबर को साल दर साल कौन-कौन सी ऐतिहासिक घटनायें घटीं और आज के दिन का क्या ऐतिहासिक महत्त्व है आइये विस्तार से जानते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 20 Dec 2024 6:30 AM IST (Updated on: 20 Dec 2024 11:29 AM IST)
Aaj Ka Itihas 20 December 2024
X

Aaj Ka Itihas 20 December 2024 (Image Credit-Social Media)

Aaj Ka Itihas 20 December 2024: आज यानि 20 दिसंबर को देश और दुनिया में कई तरह की घटनाएं घटीं जिनका ऐतिहासिक महत्त्व है आज के दिन का हम आपको साल दर साल हुईं इन्हीं महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में हम बताने जा रहे हैं। आज के ही दिन साल 1942 में जापानी सेना वायु सेना के बमवर्षकों ने पहली बार भारतीय शहर कलकत्ता (कोलकाता) पर बमबारी की थी वहीँ साल 1959 में, भारतीय क्रिकेट के स्पिन गेंदबाज जसुभाई पटेल ने कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 9-69 विकेट लेकर टीम को 219 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया और साल 2019 में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम पर हस्ताक्षर करने के बाद, अमेरिकी सेना की एक सैन्य सेवा शाखा, यूएस स्पेस फोर्स की स्थापना की गई, जो बाहरी अंतरिक्ष में शांति स्थापना और संचालन के लिए जिम्मेदार रहा। ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के लिए आइये जानते हैं क्या है आज का इतिहास।

आज की ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण घटनाएं (Importance and History of 20 December)

1830 - ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, प्रशिया, ऑस्ट्रिया और रूस ने आधिकारिक तौर पर बेल्जियम को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी।

1942 - जापानी सेना वायु सेना के बमवर्षकों ने पहली बार भारतीय शहर कलकत्ता (कोलकाता) पर बमबारी की।

1960 - नेशनल लिबरेशन फ्रंट (एनएलएफ), जिसे वियत कांग भी कहा जाता है, की स्थापना उत्तरी वियतनाम द्वारा सैन्य और साम्यवादी रणनीति के माध्यम से वियतनाम के दो गुटों को एकजुट करने के लिए की गई थी।

1968 - कभी न पकड़े गए ज़ोडियाक हत्यारे ने अपना पहला शिकार कैलिफोर्निया के वैलेजो में एक हाई स्कूल दम्पति, बेट्टी लू जेन्सन और डेविड आर्थर फैराडे को बनाया।

1973 - स्पेन के प्रधानमंत्री लुइस कैरेरो ब्लैंको की हत्या वामपंथी आतंकवादी समूह ईटीए द्वारा लगाए गए कार बम से कर दी गई थी।

1989- अमेरिकी सेना ने ऑपरेशन जस्ट कॉज के तहत पनामा पर आक्रमण किया, ताकि नशीली दवाओं की तस्करी का मुकाबला करने और पनामा में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए नेता जनरल मैनुअल नोरिएगा को पद से हटाया जा सके।

1999 - सदियों के पुर्तगाली शासन के बाद मकाऊ चीन का एक प्रशासनिक क्षेत्र बन गया।

2019- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम पर हस्ताक्षर करने के बाद, अमेरिकी सेना की एक सैन्य सेवा शाखा, यूएस स्पेस फोर्स की स्थापना की गई, जो बाहरी अंतरिक्ष में शांति स्थापना और संचालन के लिए जिम्मेदार है।

1905 - अमेरिकी मुक्केबाजी आइकन जैक ओ'ब्रायन ने 20 में से 13वें राउंड में इंग्लैंड के गत चैंपियन बॉब फिट्ज़सिमोंस को हराकर विश्व लाइट हैवीवेट मुक्केबाजी का खिताब जीता।

1959- भारतीय क्रिकेट के स्पिन गेंदबाज जसुभाई पटेल ने कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 9-69 विकेट लेकर टीम को 219 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story