TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Itihas 4 June 2024: आज के ही दिन भारतीय सेना द्वारा पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू-स्टार चलाया गया था

Aaj Ka Itihas 4 June: आज यानि 4 जून का इतिहास के पन्नों में क्या महत्त्व है और साल दर साल कौन कौन सी घटनाएं घटीं आइये विस्तार से जानते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 4 Jun 2024 8:35 AM IST
Aaj Ka Itihas 4 June
X

Aaj Ka Itihas 4 June (Image Credit-Social Media)

Aaj Ka Itihas 4 June: आज के ही दिन साल 1940 में विंस्टन चर्चिल ने अपना प्रसिद्ध भाषण "वी शैल फाइट ऑन द बीचेज़" प्रस्तुत किया वहीँ साल 1973 में तीन आविष्कारकों को एटीएम का पेटेंट प्रदान किया गया साथ ही साल 2019 में तियानमेन स्क्वायर नरसंहार की स्मृति में हांगकांग में आयोजित एक जुलूस में 100,000 से अधिक लोग शामिल हुए और साल 1984 में भारतीय सेना द्वारा पंजाब के अमृतसर स्थित सिखों के धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू-स्टार चलाया गया। इस तरह की कई और ऐतिहासिक व दिलचस्प घटनाओं को जानने के लिए आइये जानते हैं आज का इतिहास।

4 जून की महत्वपूर्ण घटनाएं (Important Events and History of 4 June)

781 ई.पू- चीन से सूर्य ग्रहण की सबसे पुरानी ज्ञात रिकॉर्डिंग की सूचना मिली थी।

1411- फ्रांस के राजा चार्ल्स VI ने रोक्फोर्ट पनीर को पकाने के लिए रोक्फोर्ट-सुर-सोलज़ोन गांव को एकाधिकार प्रदान किया।

1784- फ्रांसीसी एविएटर एलिज़ाबेथ थिबले बिना बंधे गर्म हवा का गुब्बारा उड़ाने वाली पहली महिला बनीं।

1892- एबरक्रॉम्बी एंड फिच ने अपना पहला स्टोर मैनहट्टन, न्यूयॉर्क शहर, अमेरिका में खोला।

1912- अमेरिका ने मैसाचुसेट्स में पहली बार राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन का उपयोग किया।

1936- भारत की बेमिसाल अभिनेत्री नूतन का जन्म 4 जून को हुआ था।

1940- विंस्टन चर्चिल ने अपना प्रसिद्ध भाषण "वी शैल फाइट ऑन द बीचेज़" प्रस्तुत किया।

1964- बीटल्स ने अपना विश्व दौरा शुरू किया।

1969- अरमांडो सोकार्रस रामिरेज़ एक विमान के व्हील पॉड के अंदर छिपने के बाद हवाना से मैड्रिड पहुंचे।

1973- तीन आविष्कारकों को एटीएम का पेटेंट प्रदान किया गया।

1975- उत्तरी कैरोलिना में पाए गए जानवरों के जीवाश्म अमेरिका में ज्ञात सबसे पुराने जीवाश्म बन गए।

1982- साइंस-फिक्शन फिल्म "स्टार ट्रेक II: द रैथ ऑफ खान" अमेरिका में रिलीज हुई।

1984- भारतीय सेना द्वारा पंजाब के अमृतसर स्थित सिखों के धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू-स्टार चलाया गया।

1984- अमेरिकी गायक-गीतकार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन ने "बॉर्न इन द यूएसए" रिलीज़ की।

2010- स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट अपनी पहली उड़ान पर सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ।

2019- तियानमेन स्क्वायर नरसंहार की स्मृति में हांगकांग में आयोजित एक जुलूस में 100,000 से अधिक लोग शामिल हुए।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story