×

Aaj Ka Mausam kaisa rahega: यूपी में हल्की बारिश, दिल्ली-एनसीआर में बारिश और कोहरे की संभावना, जानिये कैसा रहेगा मौसम

Aaj ka Mausam 06 February 2025: यूपी में अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन आठ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने प्रदेश के 8 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है, जिनमें मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर और मुरादाबाद शामिल हैं।

Shivam Srivastava
Published on: 6 Feb 2025 7:00 AM IST (Updated on: 6 Feb 2025 7:00 AM IST)
UP Mein Kaisa Rahega Aaj ka Mausam
X

 कैसा रहेगा मौसम? (Pic - Social Media)

Aaj ka Mausam 06 February 2025: यूपी में अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन आठ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने प्रदेश के 8 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है, जिनमें मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर और मुरादाबाद शामिल हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 6 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं, हालांकि बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी गुरुवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा रहेगा तथा बाद में आसमान साफ ​​रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

दिल्ली- NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में आईएमडी ने आगामी दिनों में बीच-बीच में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। हाल ही में हुई हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआर की एक्यूआई में सुधार हुआ है, जिससे प्रदूषण में कुछ राहत मिली है। आईएमडी ने 8 फरवरी तक बारिश कम होने का अनुमान व्यक्त किया है, हालांकि कोहरे का स्तर बढ़ने की आशंका भी जताई गई है। साथ ही, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट भी जारी किया है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story