TRENDING TAGS :
Aaj ka Mausam 13 March 2025: दिल्ली-NCR में होली पर बारिश, यूपी में तेज हवाओं के साथ हल्की बौछारें, देवभूमि में बर्फबारी की संभावना
Aaj ka Mausam 13 March 2025:13 मार्च 2025 के मौसम में दिल्ली-NCR में होली पर बारिश की संभावना, यूपी में पश्चिमी हिस्से में हल्की बौछारें और तेज हवाएं, उत्तराखंड में बर्फबारी, और वायरल बुखार के मामलों में बढ़ोतरी का अनुमान है।
Aaj Ka Mausam (Pic: Social Media)
Aaj ka Mausam 13 March 2025: देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। उत्तर भारत में गर्मी के बाद अब बारिश की संभावना जताई जा रही है, खासकर दिल्ली-NCR में होली के आसपास बारिश का पूर्वानुमान है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, यूपी की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। राज्य के उत्तरी हिस्से में तेज हवाएँ (20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ गरज और बौछारें हो सकती हैं।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी गुरुवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 16°C के आसपास रहने की संभावना है।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में होली के दौरान मौसम में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 13, 14 और 15 मार्च को बारिश हो सकती है, और होली के दिन भी हल्की बूंदाबांदी संभव है। मौसम में इस बदलाव के कारण वायरल बुखार के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है, और अस्पतालों में रोजाना 60 प्रतिशत अधिक मरीज आ रहे हैं। इनमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं।
देवभूमि में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड के पांच जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। होली के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं, देहरादून में मंगलवार को धूप रही और तापमान में वृद्धि देखी गई।