×

Aaj ka Mausam Kaisa Rahega : उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी: कोहरा, शीतलहर और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, अगले दिनों के लिए बारिश और ठंड का अलर्ट

Aaj ka Mausam Kaisa Rahega: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन बेहाल है। कोहरे, शीतलहर और बारिश के कारण मौसम ने अपना रुख पूरी तरह बदल लिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा-पंजाब समेत पश्चिमी राज्यों में भीषण सर्दी का असर देखने को मिल रहा है।

Network
Newstrack Network
Published on: 18 Jan 2025 7:09 AM IST
UP Mein Kaisa Rahega Aaj ka Mausam
X

 कैसा रहेगा मौसम? (Pic - Social Media)

Aaj ka Mausam Kaisa Rahega: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन बेहाल है। कोहरे, शीतलहर और बारिश के कारण मौसम ने अपना रुख पूरी तरह बदल लिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा-पंजाब समेत पश्चिमी राज्यों में भीषण सर्दी का असर देखने को मिल रहा है, जबकि पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इन राज्यों में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है और बर्फबारी के कारण कोल्ड डे जैसी स्थिति बन गई है।

मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी राज्यों में 18 से 21 जनवरी तक बादलों की आवाजाही और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तमिलनाडु में 19 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि ओलावृष्टि भी मौसम के मिजाज को बिगाड़ सकती है। इस सर्दी के कारण घने कोहरे ने कई राज्यों में रेल, फ्लाइट और सड़क परिवहन की सेवाओं को प्रभावित किया है।

दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कोहरे का असर रहेगा। आईएमडी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे और ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से नीचे बने रहने की संभावना है।

UP में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश, घना कोहरा और ठंडी हवाओं का असर रहेगा। कानपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, बस्ती, बहराइच और गोंडा में कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिन में सूरज की मौजूदगी के बावजूद, शीतलहर के कारण धूप का असर नगण्य है। आईएमडी ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story