×

Aaj ka Mausam Kaisa Rahega : कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की मार, जानिए यूपी में कब मिलेगी ठंड से राहत?

Aaj ka Mausam 19 january 2025 : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर भारत सहित पूरे उत्तर प्रदेश में में कड़ाके की ठंड पड़ रही। सूबे में कड़ाके की ठंड के घने कोहरे को लेकर पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Jan 2025 7:15 AM IST
UP Mein Kaisa Rahega Aaj ka Mausam
X

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम (Pic - Social Media)

Aaj ka Mausam 19 january 2025 : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर भारत सहित पूरे उत्तर प्रदेश में में कड़ाके की ठंड पड़ रही। सूबे में कड़ाके की ठंड के घने कोहरे को लेकर पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। ऐेसे में साफ संकेत है कि सर्दी से जल्द निजात मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी रविवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा और मौसम शुष्क रहने की संभावना है |। यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बीते दिन हल्की धूप के कारण सर्दी से कोई राहत नहीं मिली है, शाम होते ही ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

इन क्षेत्रों में कोहरा करेगा परेशान

मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे के मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं एवं आसपास इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाने को लेकर चेतावनी व्यक्त की गई है।

बाँदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, उरई, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गाज़ियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फ़िरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहाँपुर, संभल, बदायूँ एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

कब मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत?

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।गनीमत है कि पिछले एक-दो दिनों से दिन में सूरज की झलक मिल रही है, लेकिन शीतलहर के चलते धूप का कोई खास असर नहीं हो पा रहा है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story