TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: फरवरी के अंत में फिर बदला मौसम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि का अनुमान
Aaj ka Mausam 28 February 2025: उत्तर भारत में मौसम की चाल बदलने लगी है। फरवरी के आखिरी दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादलों के छाए रहने के साथ बारिश का अलर्ट है।
Aaj Ka Mausam (Photo: Social Media)
Aaj ka Mausam 28 February 2025: उत्तर भारत में मौसम की चाल बदलने लगी है। फरवरी के आखिरी दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादलों के छाए रहने के साथ बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक 28 फरवरी को बिहार, हरियाणा-पंजाब, बिहार और राजस्थान में वेस्टर्न डिसटरबेंस के एक्टिव होने से बादलों की आवाजाही के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है। वहीं, यूपी में मौसम विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि तेज हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी शुक्रवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। अधिकतम तापमान लगभग 30°C और न्यूनतम तापमान करीब 16°C रहने की संभावना है।
दिल्ली -NCR में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ समेत कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने 28 फरवरी तक गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जबकि इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
देवभूमि में कैसा रेहगा मौसम
उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। केदारनाथ, तुंगनाथ, मदमहेश्वर धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार दो दिनों से बर्फबारी हो रही है। मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में भी बर्फबारी के कारण पर्यटकों की आमद बढ़ गई है, जहां देश-विदेश से लोग स्नोफॉल का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात आईटीबीपी और पुलिस के जवानों को भीषण ठंड के साथ-साथ पानी की कमी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तीन से चार इंच तक बर्फ जम चुकी है, जिससे हालात और कठिन हो गए हैं।