TRENDING TAGS :
गुजरात चुनाव : आप उम्मीदवार ने लगाया हमले का आरोप
नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राजीव पांडे ने शनिवार को राज्य में चुनाव लड़ रहे आप के उम्मीदवारों पर भाजपा और कांग्रेस द्वारा 'हिंसा का प्रयोग' करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि उनपर 'अज्ञात लोगों ने घातक शारीरिक हमला' किया है। पांडे ने इस सिलसिले में एक वीडियो रिकार्ड किया है जिसे पार्टी ने ट्वीट किया है।
ये भी देखें: हिमाचल चुनाव : नेताओं की तमन्ना है की OBC सिर्फ उन्हें वोट करें, जानिए क्यों !
इसमें उन्होंने कहा है, "गुजरात के लोग आप को तीसरे विकल्प के रूप में देख रहे हैं। विपक्षी पार्टियां, भाजपा और कांग्रेस उन्मादी हो गई हैं और हमें दबाने के लिए हिंसा का प्रयोग कर रही है।"
उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं हमें प्रभावित नहीं करने वाली है। इससे उनकी कमजोरी और हमारी मजबूती साबित होती है।
पांडे ने कहा कि जब वह गुजरात में एक गांव मोराई से लौट रहे थे, तो उनपर हमला किया गया।
उन्होंने कहा, "10 बजे रात, मुझ पर चार लोगों ने हमला किया। वे लोग दो बाइक पर सवार थे। उनलोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और राजनीति से दूर रहने को कहा।"
पांडे वलसाड जिले के पारदी से चुनाव लड़ रहे हैं।