×

Delhi News : 'आप' MLA नरेश बाल्यान की बढ़ी मुश्किलें, न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

Delhi News : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को पुलिस पूछताछ के बाद आप विधायक नरेश बाल्यान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Dec 2024 6:42 PM IST (Updated on: 13 Dec 2024 7:02 PM IST)
Delhi News : आप MLA नरेश बाल्यान की बढ़ी मुश्किलें, न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई
X

Delhi News : आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को पुलिस पूछताछ के बाद आप विधायक नरेश बाल्यान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें मकोका मामले में 7 दिन की पुलिस हिरासत के बाद कोर्ट में पेश किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने आप विधायक नरेश बाल्यान को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया और 10 दिनों की रिमांड बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने दिल्ली में हुई फायरिंग की घटनाओं का हवाला दिया। कोर्ट ने पहले इस मामले में फैसले को सुरक्षित रख लिया था, लेकिन उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आप विधायक नरेश बाल्यान के अधिवक्ता एमएस खान ने कहा कि मकोका का मामला दर्ज करने के लिए लगातार आपराधिक गतिविधियां होनी चाहिए। चूंकि इस एफआईआर में कोई मौजूदा आपराधिक गतिविधि नहीं है, इसलिए कानूनी तौर पर यह मकोका का मामला नहीं हो सकता है। नरेश बाल्यान ने इस मामले में गैंगस्टरों के खिलाफ 3 शिकायतें दर्ज कराई हैं।

वहीं, आप विधायक नरेश बाल्यान ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और जल्द ही फैसला होगा। यह आप को चुनाव में रोकने के लिए किया जा रहा है।

30 नवंबर को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रंगदारी से जुड़े मामले में 30 नवंबर को आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान एक आडियो क्लिप सामने आई, जिसमें नरेश बाल्यान और गैंगेस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच रंगदारी वसूलने पर चर्चा हुई थी। यह आडियो क्लिप बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जारी की थी।

वहीं, दिल्ली पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है, ताकि रंगदारी वसूली नेटवर्क का पता लगाया जा सके। बता दें कि गैंगेस्टर कपिल सांगवान दिल्ली का रहने वाला है, जो लंदन में छिपा बैठा है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story